Business Newsसरकारी योजना

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: इन महिलाओं को फ्री में मिलेगा घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर, जानिए कैसे करना है आवेदन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से आवेदन करने वाली महिलाओं को फ्री में मिलेगा तीन एलपीजी गैस सिलेंडर जानिए योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया - Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: भारत सरकार गरीब और आम जनता को राहत देने के उद्देश्य कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है. जिसमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (pmyu) एक प्रमुख एवं महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी जिसके तहत देश की गरीब महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर दिया गया था. महिलाओं को स्वच्छ सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त ईंधन देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है.

इस योजना के माध्यम से अब तक कई महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर का फायदा मिल चुका है. योजना का लाभ पाने के लिए 18 साल से ऊपर की हर एक महिला आवेदन कर सकती है जिसमें तीन सिलेंडर फ्री दिए जाते हैं.

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ इस तरह से शुरू किया एलोवेरा की खेती, अब है करोड़ों का कारोबार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए आवेदन करने वालों को कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना होगा. आवेदन करता के घर में कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए. यानी इस परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा जिसका यह पहला गैस कनेक्शन होगा. अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं इस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)

यदि आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. सबसे पहले बीपीएल परिवार से जुड़ी महिलाएं ही आवेदन कर सकती है जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज की फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. इसके अतिरिक्त बैंक अकाउंट भी आधार से लिंक होना आवश्यक है.

Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को मिलेंगे 5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा जिसके बाद Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको गैस वितरण कंपनी का चयन करना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर और तमाम तरह की जानकारी को सही-सही भरने के बाद आपको उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन के लिए फोन आएगा. इस तरह से आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Business Idea: शादियों के सीजन में मालामाल कर सकता है यह बिजनेस आइडिया, कम खर्चे में होगी बंपर कमाई

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!