BMW S1000 RR: भारत मे कई लोगों का सपना है यह स्पोर्ट बाइक, टॉप स्पीड जान हो जाएंगे हैरान, जानिए डिटेल
भारत मे धीरे-धीरे स्पोर्ट बाइक का क्रेज बढ़ रहा है. ऐसे में BMW की इस बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. आइये इस बाइक के बारे में से जानतें हैं.
BMW S1000 RR: भारत का दोपहिया मार्केट दुनिया के सबसे बड़े मार्केट में से एक है. भारत मे हर रोज लाखों बाइकों की बिक्री आसानी से हो जाती है. ऐसे में अब धीरे-धीरे स्पोर्ट बाइकों का क्रेज भारत में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अगर सुपरबाइक्स में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने बाली बाइकों की,
बात की जाए तो उनमें से, Suzuki Hayabusa, Kawasaki ZX 10R, BMW S1000RR,Kawasaki Z900 की ज्यादा डिमांड भारत में देखी जा रही है. आज हम बात करेंगे बीएमडब्ल्यू की S1000rr की जिसकी डिमांड काफी बढ़ती हुई देखी गई है. जिन लोगों को स्पीड के साथ साथ फीचर्स बाली बाइक्स पसंद हैं,
उन्हें आज के समय मे यही बाइक ज्यादा पसंद आ रही है. बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की बात की जाए तो इसमें स्पीड के साथ साथ कई फीचर्स मिलतें हैं जो बाइक को काफी एडवांस बनातें हैं. इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो 299 km/h है.
ALSO READ: Royal Enfield Guerilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लांच की यह धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और डिटेल
इंजन
इस स्पोर्ट बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 999 CC Oil-Cooled 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 212 bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं. माइलेज की बात करें तो BMW S1000rr में 15.62 kmpl का माइलेज मिलता है.
फीचर्स
इस बाइक में मिलने बाले फीचर्स की बात की जाए तो उनमें से ड्यूल चैनल ABS, मोबाइल कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल ,पॉवर मोड, राइडिंग मोड,लांच कंट्रोल, नेविगेशन , LED टेल लाइट और हेडलाइट के अलावा और भी कई फीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: इस MPV पर ग्राहक और कंपनी ने भी नही दिया ध्यान, सेल्स हुई कम जिससे करना पड़ा बंद
ALSO READ: Citroen C5 Aircross: भारत की ऐसी एसयूवी जिसको 6 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने खरीदा है, जानिए वजह
कीमत
BMW S1000rr में तीन वैरिएंट आतें हैं अगर स्टैंडर्ड ( S1000rr Standard) वैरिएंट की बात की जाए तो इसकी कीमत 20.75 लाख (एक्स-शोरूम) है. S1000rr Pro की कीमत 23.10 लाख (एक्स-शोरूम) है और सबसे टॉप वैरिएंट BMW S1000rr Pro M sport की कीमत 25.25 लाख (एक्स-शोरूम) है.
ALSO READ: Least Selling Car: जून 2024 का महीना इन गाड़ियों के लिए रहा खराब, इस एसयूबी को किसी ने भी नहीं खरीदा, जानिए डिटेल
One Comment