New Honda Activa E हुई Auto Expo 2025 में शोकेस, कीमतों का हुआ खुलासा, जानें डिटेल
पॉपुलर जापानी दोपहिया निर्माता हौंडा ने अपनी पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार Honda Activa E को Auto Expo 2025 के दौरान शोकेस किया है. आइये Activa EV के लांच डेट और कीमत के बारे में जान लेतें हैं.

Honda Activa E: घरेलू बजार में हमेशा से पॉपुलर रही जापानी दोपहिया निर्माता कंपनीं हौंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार Honda Activa E को Bharat Mobility 2025 के दौरान शोकेस किया है.
जिसमे कई फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज और कीमत की जानकारी भी पता चली है. आइये Activa EV के कीमत और रेंज के बारे में जान लेतें हैं.
Honda Activa E Features
हौंडा की पॉपुलर स्कूटर Activa के ईवी वर्जन में आपको राइडिंग मोड, यूएसबी सी पोर्ट, स्मार्ट की, इनबिल्ट जीपीआरएस, नेविगेशन और नाईट मोड़ के अलावा कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: New BMW S1000RR हुई Auto Expo 2025 में लांच, जानिये क्या मिल रहा खास और कितनी है कीमत
Honda Activa E Battery And Range
एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.5kW की क्षमता वाली दो बैट्री दिया गया है जो लगभग 102 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. इसके अलावा स्कूटर को 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड तक पहुंचने में 7.3 सेकंड का समय लगता है. टॉप स्पीड की बात करें तो Honda Activa E की Top Speed, 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Series बस कुछ ही दिनों में होगी Launch, मिल रहे कई AI Features
Honda Activa E Price
हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट Activa E Road Sync Duo की कीमत 1.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ: New Honda CBR650 हुई लांच, तगड़ी पॉवर के साथ मिल रहे Advanced Features
One Comment