Maruti Suzuki Swift Hybrid में मिलेगा 25kmpl से ज्यादा का माइलेज और कई सारे फ़ीचर्स, जानिए कब लांच होगी Best-Selling Hatchback
मारुति सुजुकी अपनी Best-Selling Hatchback स्विफ्ट हाइब्रिड को लेकर घरेलू बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. Maruti Suzuki Swift Hybrid को कब किया जाएगा लांच और क्या मिलेंगें फ़ीचर्स, आइये जानतें हैं.
Maruti Suzuki Swift Hybrid: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति अब अपनी Best-Selling Hatchback स्विफ्ट हाइब्रिड के साथ घरेलू बाजार में एंट्री मार सकती है.
इस हैचबैक को तगड़ी माइलेज तगडे फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा. स्विफ्ट हाइब्रिड (Swift Hybrid) घरेलू बाजार में कब लांच होगी और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे, आइये जानने की कोशिश करते हैं.
ALSO READ: Hyundai Ioniq9 SUV हुई Auto Expo 2025 मे शोकेस, मिल रहे कई Best Features, जल्द होगी लांच
Maruti Suzuki Swift Hybrid
पॉपुलर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी कई गाड़ियों को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने बाली है. जिसमे स्विफ्ट हाइब्रिड (Best-Selling Hatchback) को सबसे पहले लाया जा सकता है. Swift Hybrid में अच्छी-खासी माइलेज तो मिलेगी ही, साथ ही आपको ज्यादा फ़ीचर्स भी ऑफर किये जाएंगे.
Maruti Suzuki Swift Hybrid फ़ीचर्स
Best Selling Hachback Maruti Swift के हाइब्रिड अवतार में आपको ADAS, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा कई सारे फ़ीचर्स ऑफर किये जाएंगे.
Maruti Suzuki Swift Hybrid लांच डेट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड को टेस्टिंग के दौरान भारत मे देखा जा चुका है और उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के आखिर में यह हैचबैक लांच की जा सकती है.