Latest News

Rewa News: मोहन सरकार की शराब बंदी के बीच रीवा में बीयर बार खोलने का जमकर विरोध, जानिए क्या है वजह

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा शराब बंदी किए जाने के बाद रीवा में बीयर बार खोलने को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है जिसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है

Rewa News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा एक दिन पूर्व कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने का निर्णय लिया गया है लेकिन इसी बीच रीवा जिले में भी बीयर बार खोलने का जमकर विरोध हो रहा है, इसको लेकर नगर निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल के द्वारा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को पत्र सोपा गया है.

बता दें कि इस पत्र में उल्लेख किया गया है कि रीवा शहर की वार्ड क्रमांक 18 में स्थित एक्सीलेंस स्कूल के पास एक बीयर बार खोले जाने की तैयारी की जा रही है जिला न्यायालय के बगल में अगर यह बीयर बार खुल जाता है तो कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होगी इस पत्र के माध्यम से धनेंद्र सिंह बघेल ने बताया है कि ताला हाउस कैम्प्स के आसपास आए दिन रेस्टोरेंट खोले जा रहे हैं, जहां पर पहले से लोगों की भीड़ जमा हो रही है.

ALSO READ: MP Board Exam News: एमपी बोर्ड के परीक्षा शेड्यूल में हुआ परिवर्तन, आगे बढ़ी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा

इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं किया जा रहा है, इस क्षेत्र में एक ओर भीड़ बढ़ रही है, वहीं अग्निशमन से जुड़े इंतजाम न के बराबर हैं. एमआईसी सदस्य ने यह भी कहा है कि बी स्क्वायर नाम के भवन का निर्माण निर्धारित एफएआर के अनुसार नहीं है, इसके अवैध निर्माण वाले हिस्से को गिराए जाने के लिए नगर निगम की ओर से नोटिस जारी की गई है. उक्त भवन जहां अवैध निर्माण की श्रेणी में है और उस पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, वहीं पर बीयर बार की अनुमति देना उचित नहीं है, मांग उठाई गई है कि इस स्थान पर बीयर बार खोले जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में फिर आस्था पर प्रहार, टुकड़ों में खंडित की गई हनुमान जी की मूर्ति

रीवा कलेक्टर को लिखा गया पत्र

मिट्टी सदस्य धर्मेंद्र सिंह बघेल के द्वारा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को एक पत्र सोपा गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 6 के झरिया में स्थित कंपोजिट शराब दुकान हटाए जाने की मांग की गई है उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों ने यह मांग उठाई है कि शराब दुकान की वजह से कई तरह की परेशानियां होती है.

इस शराब दुकान से 50 से 100 मीटर की दूरी पर टीआरएस कालेज, विधि महाविद्यालय, सदाशिव गोलवरकर कालेज, सेंट्रल एकेडमी स्कूल, आजाक छात्रावास संचालित है, नियमों के अनुसार शराब दुकान शैक्षणिक संस्थाओं से दूर होना चाहिए. इस शराब दुकान के पास ही एक मंदिर भी है, मांग उठाई है कि इस शराब दुकान को उक्त स्थान से हटाया जाए या फिर पूरी तरह से बंद ही कर दिया जाए, उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों के मन में आक्रोश है, वह कभी भी इस पर प्रदर्शन कर सकते हैं.

ALSO READ: Rewa News: सीधी विधायक के बयान पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!