Scorpio Classic Finance Plan: 3 लाख डाउन-पेमेंट और आसान सी क़िस्त में घर लाएं महिंद्रा स्कार्पियो Affordable Variant, जानें डिटेल
घरेलू बाजार की पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक को लाना है घर तो जान लीजिए फाइनेंस प्लान, आइये Scorpio Classic Finance Plan के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

Scorpio Classic Finance Plan: घरेलू बाजार की पॉपुलर एसयूवी निर्माता कंपनीं महिंद्रा की सबसे ज्यादा पसंद की जानें बाली SUV Mahindra Scorpio Classic को अगर आप घर लाने का प्लान बना रहे और आप का वजट इसके बेस मॉडल को,
घर लाने का है. तो आइये इन बातों के बारे में भी जान लीजिए. महिंद्रा स्कार्पियो के बेस मॉडल का डाउन-पेमेंट कितना होगा, Scorpio Classic S की मासिक क़िस्त कितनी होगी. आइये अब डिटेल से Scorpio Classic Finance Plan के बारे में जान लेतें हैं.
Scorpio Classic S कीमत
Scorpio Classic Finance Plan के बारे में जानने से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में जान लेतें हैं. स्कार्पियो क्लासिक बेस मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ऑन-रोड कीमत की बात करें तो,
ALSO READ: JSW MG Majestor Big SUV ऑटो एक्सपो 2025 मे हुई पेश , जल्द होगी भारत मे लांच, जानें कीमत और फीचर्स
दिल्ली में इस एसयूवी (Scorpio Classic S) की ऑन-रोड कीमत लगभग 16,28,369 लाख रुपये है. अब आइये फाइनेंस प्लान के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: Best Upcoming Cars in India 2025: भारत मे इस साल एंट्री लेंगी ये 5 तगड़ी कारें, जानें डिटेल
Scorpio Classic Finance Plan
अगर आप महिंद्रा स्कार्पियो के बेस मॉडल को खरीदने का प्लान बना रहें हैं और आप 3 लाख का डाउन-पेमेंट कर रहें हैं. तो आपको बाकी बचे लगभग 13,28,369 रुपये के लिए बैंक से लोन लेना होगा. अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से लोन देता है तो आपको 7 साल के 21,372 रुपये की मासिक क़िस्त देनी होगी.
Scorpio Classic Finance Plan में कुल कितने की पड़ेगी स्कार्पियो
अगर आप इस एसयूवी के लिए 3 लाख का डाउन-पेमेंट करते हैं और 13,28,369 रुपये के लिए बैंक से लोन लेतें हैं. अगर बैंक आपको 9 फीसदी ब्याज की दर से लोन दे रहा है तो पूरे सात साल में आपको बैंक को पूरे 17,95,248 लाख रुपये देने होंगे. जिसके बाद Scorpio Classic S मॉडल आपको 20,95,248 रुपये की पड़ेगी.
2 Comments