BSNL के नेटवर्क की समस्या जल्द होने वाली है समाप्त, देश भर में लगाए गए 62 हजार 4G टावर – Bharat Sanchar Nigam Limited
BSNL ने 4G मोबाइल टावर के विस्तार पर नया रिकॉर्ड बनाया है उसके मुताबिक देश भर में 62 हजार 4G टावर लगाए गए हैं Bharat Sanchar Nigam Limited इस लक्ष्य को 1 लाख तक ले जाएगा
BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के द्वारा लगातार अपने नेटवर्क को चुस्त दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है, दरअसल जब से देश की निजी टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए गए हैं तब से बीएसएनल लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने में लगा हुआ है इसी कड़ी में एक के बाद एक नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया जा रहे हैं तो वहीं साल 2024 में ही बीएसएनल का नया लोगो भी उभर कर सामने आया.
बीएसएनल का नया लोगो यह बताता है कि अब Bharat Sanchar Nigam Limited जल्द ही नए रूप में लोगों के बीच आने वाला है, दोस्तों भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा देश भर में 4G मोबाइल टावर के बिस्तर पर नया रिकॉर्ड बनाया गया है एक आंकड़े के मुताबिक बीएसएनएल के द्वारा अब तक देश के कोने-कोने पर 62 हजार 4G मोबाइल टावर लगाए गए हैं.
BSNL के नेटवर्क की समस्या जल्द होगी समाप्त
बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या बीएसएनएल के नेटवर्क की है क्योंकि ज्यादातर गांव शहर ऐसे हैं जहां बीएसएनल नेटवर्क की पहुंच से दूर है ऐसे में अब गांव और शहरों को नए टावर लगाकर नेटवर्क की कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी जिसका लाभ आम लोगों को मिल सकेगा.
ALSO READ: Powerful SUV Mercedes G580 इस दिन होगी लांच, जानें सभी डिटेल
1 लाख टावर लगाने का लक्ष्य
बीएसएनएल के द्वारा देश भर में 62000 से अधिक 4G मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं जिनमें से 45000 की लगभग टावर ऐसे हैं जो शुरू भी हो चुके हैं एक आंकड़े के मुताबिक भारत संचार निगम लिमिटेड जुलाई 2025 तक पूरे देश भर में 1 लाख नए 4G टावर लगाएगी.
ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra कब होगा Launch, कैसा होगा Design, जानें डिटेल