मध्य प्रदेश में Jio और Airtel को बड़ा झटका, 1 महीने में लाखों लोगों ने पकड़ा BSNL का हाथ
Jio और Airtel, VI जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान में 30% की वृद्धि के बाद लोगों ने अब BSNL का हाथ थामना शुरू कर दिया है मध्य प्रदेश में एक महीने के भीतर ही 1 लाख से अधिक सिम पोर्ट हुई है
Jio और Airtel, VI जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 30% तक की वृद्धि कर दी है रिचार्ज महंगे होने के बाद लोगों को BSNL की याद सता रही है, कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश में देखने को मिला है जहां एक महीने के भीतर ही Jio और Airtel, VI अन्य टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक लाख से अधिक लोगों ने BSNL का हाथ पकड़ लिया है.
ALSO READ: BSNL और TATA के बीच 15000 करोड रुपए की बड़ी डील, बढ़ गई Jio-Airtel की टेंशन
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL कार्यालय में सिम पोर्ट करने को लेकर भारी भीड़ दिखाई दे रही है राजधानी भोपाल में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 1 महीने के भीतर ही डेढ़ गुना तक बढ़ गई है. इसी तरह से पूरे राज्य में बीएसएनएल के ग्राहक लगातार बढ़ते जा रहे हैं जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक महीने में ही 1 लाख से अधिक लोग अन्य टेलीकॉम कंपनियों से पोर्ट करवा कर BSNL में आ गए हैं बीएसएनएल के अधिकारियों ने बताया है कि लोग रोज अन्य कंपनियों से पोर्ट करवा कर BSNL में शामिल हो रहे हैं.
राजधानी भोपाल में बीएसएनएल उपभोक्ताओं की संख्या 1 महीने के भीतर ही 12,000 से बढ़कर सीधे 30,000 से अधिक पहुंच गई है वहीं राज्य स्तर पर अलग-अलग जिलों से प्रतिदिन पोर्ट का अनुरोध प्राप्त हो रहा है इस तरह से एक महीने के भीतर ही 1 लाख से अधिक लोग BSNL का हिस्सा बन रहे हैं.
ALSO READ: Spam Call: देशवासियों को अब फर्जी कॉल से मिलेगा छुटकारा, TRAI ने दिया सभी कंपनियों को यह निर्देश
बीएसएनल का सर्वर हुआ क्रैश
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) के AGM सुनील पंचोली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि दूसरे कंपनियों द्वारा 30% की बढ़ोतरी किए जाने के बाद बीएसएनएल कार्यालय में सिम पोर्ट करने के लिए भीड़ उमर रही है, हालत यह है कि भारी लोड के कारण BSNL का सर्वर लगभग क्रश हो गया था इस समय बीएसएनल का सर्वर काम नहीं कर रहा है.
जान लीजिए BSNL Recharge Plans
निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio और Airtel, VI द्वारा 30% तक रिचार्ज प्लान में वृद्धि के बाद लोग अब बीएसएनल की शरण में आ रहे हैं, लेकिन अगर आप भी बीएसएनल में पोर्ट करवाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार BSNL Recharge Plans पर भी नजर डाल लीजिए
- BSNL 107 Recharge Plans पर 35 दिनों के लिए 200 मिनट कॉलिंग और 3GB डाटा.
- BSNL 118 रुपए की रिचार्ज प्लान पर 20 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 10GB इंटरनेट डाटा.
- बीएसएनएल के 153 रुपए के रिचार्ज प्लान पर 26 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 26GB डाटा और 100 SMS प्रतिदिन.
- 199 के रिचार्ज प्लान में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 2GB प्रतिदिन डाटा और 100 प्रतिदिन SMS मिलते हैं.
- 249 रुपए के रिचार्ज प्लान में 45 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB डाटा प्रतिदिन और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है.
- BSNL 347 Recharge Plan में 54 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल 2GB डाटा प्रतिदिन और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है.
- BSNL 599 Recharge Plan में 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग 3GB डाटा प्रतिदिन और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं.
One Comment