Madhya PradeshmauganjRewa news

Rewa News: मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की बहन और जीजा को घर में बंधक बनाकर डकैती, बहन अस्पताल में भर्ती

मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की बहन और जीजा को बंधक बनाकर घर में डकैती की घटना हुई है यह पूरा मामला रीवा शहर के अनंतपुर इंटौरा बाईपास का है

Rewa News: रीवा जिले में बेखौफ अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला रीवा शहर में देखने को मिला है जहां अब लुटेरे जनप्रतिनिधियों के परिजनों को भी निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला रीवा शहर के अनंतपुर इंटौरा बाईपास (Rewa Anantapur Intaura Bypass) से आया है जहां मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल (Mauganj BJP MLA Pradeep Patel) की बहन और जीजा को घर में ही बंधक बनाकर बड़ी डकैती (Robbery) की घटना हुई है.

आरोपियों ने अनंतपुर इंटौरा बाईपास में एक वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर पहले जमकर पीटा और बाद में घर का सारा सामान लेकर फरार हो गए, सुबह 4:00 बजे किसी तरह से रिश्तेदारों को पता चला तो घर में पहुंचकर दोनों दंपत्ति को रस्सी से छुड़ाकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. 

ALSO READ: Satna News: सरकारी स्कूल में रीलबाजी का वीडियो आया सामने, सतना GRP पुलिस भी कर चुकी है कार्यवाही

बताया जाता है कि मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की बहन राजकुमारी पटेल और जीजा चंद्रशेखर पटेल जो रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर इंटौरा बाईपास में घर बनाकर रहते हैं. इस घर में दोनों वृद्धि दंपत्र अकेले ही रहते थे बाकी बच्चे बाहर रहते थे जिसका फायदा उठाकर लुटेरों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल यह कितने लाख की डकैती थी इसका अनुमान नहीं लग पाया है.

ALSO READ: मध्य प्रदेश में Jio और Airtel को बड़ा झटका, 1 महीने में लाखों लोगों ने पकड़ा BSNL का हाथ

जानकारी के अनुसार वृद्धि दंपत्ति पुराने और बड़े जमींदार हैं माना जा रहा है कि बाईपास का फायदा उठाकर डकैत सड़क में वाहन खड़ा करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर बाईपास के मार्ग से ही सारा सामान लेकर फरार हो गए, डकैती की जानकारी मिलने पर रीवा पुलिस अधीक्षक सहित एडिशनल एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

ALSO READ: Indore Bank Robbery: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता PNB में हुई लूट मामले में बड़ा खुलासा, 4 लाख रुपए बरामद

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!