Mauganj News: मऊगंज जिले में फेल हुआ एक पेड़ मां के नाम अभियान, अंधाधुंध पेड़ों की कटाई का मामला जंगल विभाग की भूमिका संदिग्ध
मऊगंज के हनुमना में यूपी के गिरोह द्वारा अंधाधुंध पेड़ों की कटाई का मामला, पहुंचे विधायक तो दर्ज हुई FIR
Mauganj News: मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर पर्यावरण और प्रकृति को बचाने पर जोर दिया जा रहा है जिसके तहत प्रतिदिन लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है लेकिन मऊगंज जिले में सरकार का यह अभियान पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल यह पूरा मामला मऊगंज जिला के UP- MP बॉर्डर हनुमना नगर परिषद क्षेत्र का है जहां अंधाधुंध पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है, पेड़ों की कटाई के पीछे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का गिरोह शामिल है जो स्थानीय हल्का पटवारी और जंगल विभाग के अधिकारियों की साथ गांठ से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है, इस पूरे मामले की जानकारी लगते ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी पहुंचे जहां सैकड़ो पेड़ों की लड़कियां जमीन पर कटी पड़ी हुई थी इसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
मिर्जापुर के गिरोह द्वारा की गई पेड़ों की कटाई
इस पूरे मामले को लेकर हनुमना पुलिस थाने में FIR दर्ज हुई है फरियादी अरुण मिश्रा निवासी वार्ड क्रमांक 8 सगरा कला थाना हनुमना के द्वारा पुलिस थाना हनुमना में पहुंचकर बताया कि मेरे घर से थोड़ी ही दूर पर पुश्तैनी भूमि है जिस पर चार कमरे का मकान बना हुआ है, लेकिन कोई रहता नहीं है जमीन खाली पड़ी है मैं 22 तारीख की सुबह मकान देखने के लिए पहुंचा तो देखा कि घर के पीछे खाली पड़ी जमीन पर ढेर सारी जामुन की लकड़ियाँ पड़ी हुई है.
जब मेरे द्वारा उस लकड़ी के संबंध में आसपास के लोगों द्वारा पूछताछ की गई तो मालूम हुआ की मिर्जापुर के मार्तंड सिंह ने यह लकड़ी रखी है, फरियादी अरुण मिश्रा ने ठेकेदार मार्तंड सिंह निवासी बजारी कला जिला मिर्जापुर को फोन लगाकर तुरंत इस लकड़ी को हटाने की बात कही जिस पर मार्तंड सिंह के द्वारा बोला गया की 2 घंटे में आकर आपसे मिलता हूं पर वह नहीं आया, फरियादी ने दूसरे दिन 28 तारीख को दोबारा उसे फोन किया जिस पर मार्तंड सिंह ने फोन पर ही फरियादी को धमकी दे डाली इसके बाद फरियादी 31 तारीख को पुलिस थाना हनुमना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.
माननीय @CMMadhyaPradesh मऊगंज जिले में #एक_पेड़_मां_के_नाम अभियान का बुरा हाल है, UP-MP बॉर्डर हनुमना में लगातार पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है इसमें जंगल विभाग की भूमिका संदिग्ध है, हनुमना थाने में 31 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है. @rshuklabjp @JagdishDevdaBJP pic.twitter.com/AOKgnh2Ssm
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 31, 2024
विधायक पहुंचे तो हुई FIR
पेड़ों की कटाई कर जबरदस्ती जमीन में लकड़ी रखने की शिकायत लेकर फरियादी अरुण मिश्रा पुलिस थाना हनुमना पहुंचे लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया, मामले की जानकारी लगते ही मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा की जमीन पर सैकड़ो की संख्या में जामुन की लकड़ियाँ पड़ी हुई है, जब मामला विधायक के संज्ञान में आया तब जाकर पुलिस थाना हनुमना में इस पूरे मामले की FIR दर्ज की गई.
संदेह के घेरे में पटवारी और जंगल विभाग
हनुमना में मिर्जापुर के गिरोह द्वारा अंधाधुंध पेड़ों की कटाई के मामले में हल्का पटवारी और जंगल विभाग संदेह के घेरे में आ गए हैं, दरअसल इस गिरोह के द्वारा काफी लंबे अरसे से पेड़ों को काटकर लड़कियों की तस्करी की जा रही थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहे, सूत्रों की माने तो इस लकड़ी तस्करी के मामले में हल्का पटवारी सहित हनुमना जंगल विभाग की की भूमिका संदिग्ध है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के मलकपुर में लगाए जाएंगे 2 लाख पेड़, डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ