Mauganj Rojgar Mela: मध्य प्रदेश संकल्प योजना के तहत मऊगंज जिले में आयोजित होने जा रहा रोजगार मेला, रीवा की इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
Mauganj News: मऊगंज जिले में मध्य प्रदेश संकल्प योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें विभिन्न कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को चयनित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा
Mauganj Rojgar Mela: मऊगंज जिले में मध्य प्रदेश संकल्प योजना (Madhya Pradesh Sankalp Yojana) के तहत विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ा जाएगा यह रोजगार मेला मऊगंज (Mauganj Rojgar Mela) के शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय (SKNPG) में 1 अगस्त को सुबह 11:00 से दोपहर के 2:00 तक आयोजित होगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि एलएण्डटी (आईसेक्ट) कंपनी में ट्रेनींज पद के लिए 18 से 28 वर्ष के 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा/बी.ई. पास इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती जिन्हें 11 हजार से 20 हजार वेतनमान मिलेगा भाग ले सकते हैं। जबकि ट्रेनीज पद में 19 से 28 वर्ष के युवा आईटीआई इलेक्ट्रीशियन/फिटर/टर्नर पद पर 11 हजार से 13 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं.
इसी प्रकार ग्रेट गेलियान बेंचर्स लिमिटेड (आईसेक्ट) कंपनी में ट्रेनीज युवक-युवती जिनकी आयु 19 से 28 वर्ष हो तथा जो बीएससी, आईटीआई डिप्लोमा (एमई) इलेक्ट्रीशियन/फिटर/टर्नर/ बेल्डर पास हो भाग ले सकते हैं जिन्हें प्रतिमाह 12 हजार से 14 हजार रूपये वेतनमान मिलेगा.
रीवा की इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
प्रगतिशील बायोटेक रीवा कंपनी के लिए सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स आफीसर पद के लिए 18 से 40 वर्ष आयु के 12वीं, बीएससी (एजी), एमएससी (एजी) तथा एमबीए पास युवक-युवतियों को 8500 रूपये से 22 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान देय होगा जबकि एचडीएफ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में इंश्योरेंस एडवाइजर पद के लिए 18 से 45 आयु के 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक पास युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं जिन्हें प्रतिमाह 12 हजार से 25 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान देय होगा.
इसी प्रकार प्रसाद एग्रोटेक प्रा. लि. रीवा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 18 से 48 वर्ष आयु के 12वीं अथवा स्नातक परीक्षा उर्तीण युवा जिन्हें 12 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय होगा आवेदन कर सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम रीवा में बीमा सलाहकार पद के लिए 20 से 45 आयु के 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्हें 8 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगा.
आवश्यक दस्तावेज
मध्य प्रदेश संकल्प योजना के तहत मऊगंज जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों में बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा जिसमें आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी अभ्यर्थियों को अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा.
2 Comments