Mauganj News: मऊगंज बना मिर्जापुर, बात-बात पर निकलती है पिस्टल, जिले में फिर सामने आई गोलीबारी की घटना
मऊगंज जिले में फिर हुई गोलीबारी की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मौके पर पहुंची मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या
Mauganj News: मऊगंज जिला इन दिनों “मिर्जापुर वेब सीरीज” में दिखाए गए दृश्य को साकार कर रहा है, मिर्जापुर वेब सीरीज में दिखाया गया है की बात-बात पर लोग गोलियां चलाते हैं कुछ ऐसा ही मऊगंज जिले में भी देखने को मिल रहा है जहां बात-बात पर पिस्टल निकल जाती है और ठाय-ठाय गोलियां चल रही है.
दरअसल पिछले कुछ दिन पूर्व मऊगंज जिले के बराव गांव में गोली चलने की घटना सामने आई थी जहां शराब कारोबारी ने अपने ही पुराने साथियों पर लाठी डंडों से हमला करते हुए फायरिंग भी की थी जिसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुई की दूसरी वारदात ने मऊगंज जिले में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, रूम हीटर से लगी आग 90 वर्षीय वृद्ध महिला की जलकर मौत
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मऊगंज जिले में कथित गोलीबारी की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 20 और 21 दिसंबर की दरमियानी रात गोली चलने की घटना हुई है, जानकारी के अनुसार यह गोलीबारी की घटना दो शराब कारोबारी के बीच वर्चस्व की छिड़ी जंग में हुई है.
हालांकि इसके संबंध में अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि नईगढ़ी शराब कारोबारी के द्वारा हनुमना शराब कारोबारी के वाहन में फायरिंग की गई है, इस दौरान वीडियो में भी वाहन के शीशे पर गोली के निशान दिखाई दे रहे हैं.
मौके पर पहुंची मऊगंज एसडीओपी
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना की जानकारी और वायरल वीडियो देखने के बाद मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या मौके पर रवाना हो चुकी है, फिलहाल इस वीडियो और घटनास्थल की जांच की जा रही है अब इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
ALSO READ: Rewa News: किसान सम्मान निधि तथा फार्मर रजिस्ट्री कार्य में लापरवाही, 10 सर्वेयरों को पद से हटाया