Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक हादसा, रूम हीटर से लगी आग 90 वर्षीय वृद्ध महिला की जलकर मौत
मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गाव मे 90 वर्षीय महिला के लिऐ ठंड में रूम हीटर बना जान का दुश्मन, लगी आग महिला की हुई मौत
Mauganj News: मऊगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां रूम हीटर 90 वर्षीय वृद्ध महिला की जान का दुश्मन बन गया, ठंडी से बचने के लिए कमरे में लगाया गया रूम हीटर जिससे आग भड़की और इस आग में जलकर 90 वर्षीय वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र के जुड़मनिया गांव का है, घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 90 वर्षीय ललिता तिवारी अपने कमरे में सो रही थी जहां रूम हीटर लगा हुआ था इस दौरान अचानक रजाई में आग लगने के कारण महिला आग में झुलसने लगी.
जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तो आग विकराल रूप ले चुकी थी किसी तरह आग को बुझाया गया और महिला को अस्पताल लेकर आए तो उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार शनिवार की दरमियांनी रात 3 बजे के लगभग की बताई जा रही है. मृतिका ललिता तिवारी के पुत्र राजेश तिवारी ने बताया कि ठंड से बचने के लिए हमेशा रूम हीटर कमरे में लगा रहता था, लेकिन आज उसी रूम हीटर की वजह से यह हादसा हो गया.
फिलहाल पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है.
One Comment