Mauganj News: मऊगंज जिले में चौंकाने वाला मामला, शादी से पहले ही हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ सर
Mauganj News: शादी से पहले हो गया दो बच्चों का जन्म मार्कशीट देख पिता हैरान, लग रहा कलेक्टर कार्यालय का चक्कर
Mauganj News: मऊगंज जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शादी से पहले ही दो बच्चों का जन्म हो गया मार्कशीट सामने आने पर अब माता-पिता दोनो हैरान होने के साथ-साथ सर पकड़ने पर मजबूर हो गए. लोकलाज के डर से कलेक्टर कार्यालय का चक्कर भी लगा रहे हैं.
शादी से पहले हो गया बच्चों का जन्म
यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढी संकुल अंतर्गत सेधी गांव से सामने आया है सेधी गांव मे संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने ऐसा कारनामा कर दिया की एक परिवार को ना दिन मे चैन मिल रहा है वही रातों की नींद भी उड़ी हुई है, क्योंकि दोनो बच्चों के बड़े होने पर वह जवाब क्या देंगे क्योंकि शिक्षकों ने जो मार्कशीट में जन्मतिथि अंकित किया है उसमे माता पिता की शादी के 01 साल पहले पहला बच्चा पैदा हुआ और दूसरा सादी के एक माह बाद…
नईगढी थाना क्षेत्र के सेधी गांव निवासी सरोज सिंह इन दिनों मऊगंज कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं उनकी समस्याओं का निदान तो नहीं हो रहा है पर समस्या को सुनकर अधिकारी भी मुस्की मार रहे हैं।
जब हमारे प्रतिनिधि ने उनसे पूछा गया कि आप प्रतिदिन कलेक्टर कार्यालय का चक्कर क्यों लग रहे हैं तो उनकी समस्या सुनकर सभी हैरान रह गए.
शादी के 1 महीने बाद दूसरे बच्चे का जन्म
क्योंकि उनकी शादी 10 जुलाई 2008 में हुई थी और पहला बच्चा 15 फरवरी 2010 को पैदा हुआ था दूसरा बच्चा 27 फरवरी 2011 में पैदा हुआ पर विद्यालय के शिक्षकों ने पहले बच्चे का जन्म तिथि 8 अगस्त 2007 और दूसरे बच्चे का जन्म शादी के एक माह बाद यानी 7 सितंबर 2008 अंकित कर दिए.
चार माह पूर्व बच्चों को दूसरी विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए जब सरोज सिंह टीसी लेने विद्यालय पहुंचे तो उनके होश उड़ गए क्योंकि टच और मार्कशीट में जो जन्मतिथि अंकित की गई थी उसमें एक बच्चा शादी से 1 साल पहले और दूसरा शादी के एक माह बाद पैदा होने की जन्म तिथि दर्ज थी, सरोज सिंह का कहना है कि बच्चे घर पर थे तो विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी मनमर्जी से छात्रों का विद्यालय में एडमिशन कर लिया और अपनी मर्जी से ही जन्म तिथि अंकित कर दिया.
ALSO READ: MP News: निजी स्कूल संचालकों की मनमानी पर लगा विराम, मप्र निजी विद्यालय संशोधन विधेयक सदन में पारित
One Comment