Mauganj News: मऊगंज जिले में आवासीय इलाके में चल रहा था डामर प्लांट, केमिकल युक्त पानी पीने से 25 पहुंचे अस्पताल
मऊगंज जिले के सीतापुर ग्राम पंचायत के डूडा दुआरी गांव में मचा हड़कंप, केमिकल युक्त पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग बीमार
Mauganj News: मऊगंज जिले में केमिकल युक्त पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग एक साथ अस्पताल पहुंच गए यह मामला जिले के सीतापुर ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डूडा दुआरी गाव का है जहां आवासीय इलाके में स्थित डामर प्लांट का केमिकल युक्त पानी पीने से 25 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं.
दरअसल गांव में आवासीय इलाके के समीप एक डामर प्लांट स्थित है हाल ही में हुई बरसात से प्लांट का केमिकल युक्त पानी गांव में स्थित हैंडपंप के समीप बने गड्ढे में जमा होने लगा, जिसके कारण हैंड पंप का पानी दूषित हो गया और तीन दिनों से गांव के लोग बीमार पड़ने लगे लेकिन आज अचानक एक दिन में 25 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त होने से बीमार हो गए.
ALSO READ: Mauganj News: घर से विद्यालय के लिए निकले थे शिक्षक बीच रास्ते से हुए लापता, परिजन पहुंचे पुलिस थाना
जिन्हें सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती करवाया गया, 3 दिन से घट रही घटना को ग्रामीणों ने सामान्य से लिया था झोलाछाप डॉक्टरों के यहां उपचार करवाने के लिए परिजनों को ले गए थे लेकिन आज अचानक सुबह से लेकर शाम तक 25 से ज्यादा लोग एक साथ बीमार हो गए इसके बाद डाबर प्लांट से केमिकल युक्त पानी की बात सामने आई.
घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया सीएमएचओ रीवा भी सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीमारी के कारणो की जांच करने के आदेश दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के समीप ही एक डामर प्लांट है, चार दिन से हो रही बारिश का सारा डामर प्लांट का पानी गांव में स्थित हैंडपंप के समीप जाम होता है, माना जा रहा दूषित पानी की बजह से यह घटना हुई है.
बीमार हुए ज्यादातर लोग साकेत परिवार के बताए जा रहे हैं जिनमें से संदीप साकेत, अनिल कुमार साकेत, आरती साकेत, अनिकेश साकेत, जितेंद्र साकेत, लवकुश साकेत, वंदना साकेत, अर्चना साकेत, ओम प्रकाश साकेत, किरण साकेत, पूजा साकेत, लक्ष्मी साकेत, नीरज साकेत, बेबी साकेत, नीतू साकेत, भारती साकेत, राम निरंजन साकेत, सुरेश साकेत सहित 25 से ज्यादा लोग मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती हुए हैं ग्रामीणों के मुताबिक कुछ स्थानीय डॉक्टरों से भी इलाज करवा रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, जनपद के सात कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी