Mauganj News: मऊगंज जिले के इस गांव में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
Mauganj News: मऊगंज जिले के नईगढ़ी में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है, दरअसल नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान में ग्रामीणों ने तेंदुआ के बच्चे को विचरण करते देखा जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है.
मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान गांव में 9 जून रविवार को समय 3 बजे के लगभग ग्रामीणों ने तेंदुआ के बच्चे को गांव के आसपास विचरण करते देखा जिससे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. तेंदुए के डर से ग्रामीणों ने घरों से निकलना भी काम कर दिया है हालांकि ग्रामीणों ने जंगल विभाग को सूचना दे दी है पर अब तक तेंदुए को पकड़ नहीं जा सका है, माना जा रहा है कि पानी की तलाश में तेंदुआ भटकते भटकते गांव तक आ गया होगा.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसा मामला, शौचालय न होने पर पत्नी ने छोड़ा पिया का घर
गौरतलाप है कि भीषण गर्मी के चलते नदी तालाब सूख गए हैं ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ जानवरों को भी खास परेशानी हो रही है इसलिए माना जा रहा है कि तेंदुए का बच्चा भी पानी की तलाश में जंगल से ग्रामीण इलाकों में आ गया, हालांकि नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहले भी कई बार तेंदुए के हमले की खबरें आ चुकी हैं एक वर्ष पूर्व तेंदुए के द्वारा किसान के घर में घुसकर बकरी के बच्चों का शिकार किया गया था.
ALSO READ: MPPSC Result: रीवा की आकांक्षा ने क्रैक की एमपीपीएससी परीक्षा, अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ चयन
One Comment