Madhya PradeshRewa news

MPPSC Result: रीवा की आकांक्षा ने क्रैक की एमपीपीएससी परीक्षा, अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ चयन

रीवा की बेटी आकांक्षा पाठक ने जिले का नाम किया रोशन दूसरे प्रयास में अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ चयन - Akanksha Pathak MPPSC

MPPSC Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 में संपन्न हुई एमपीपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है जिसमें रीवा की बेटी आकांक्षा पाठक (Akanksha Pathak Rewa) ने बड़ी सफलता हासिल की है आकांक्षा ने एमपीएससी परीक्षा क्रैक करते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया है आकांक्षा का चयन अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ है.

आकांक्षा रीवा जिले के रीठी गांव की निवासी हैं आकांक्षा के पिता वीरेंद्र पाठक जो कि पेशे से किसान है बेटी की इस सफलता से पिता सहित पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है, उनके गांव में पहली बार किसी बेटी ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है, पिता वीरेंद्र पाठक ने बताया कि आकांक्षा बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी पढ़ाई के प्रति बेटी की लगन देखकर मैंने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

ALSO READ: MP Guest Teacher: एमपी में अतिथि शिक्षकों को बड़ा तोहफा, लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के बाद शुरू हुई नियुक्ति की प्रक्रिया

अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर (Assistant Labour Officer) के पद पर चयनित हुई आकांक्षा पाठक वर्तमान में सीएम राइज स्कूल रघुराजगढ़ में गणित विषय की शिक्षिका है. 2 वर्ष पहले आकांक्षा कि यहां नियुक्ति हुई थी वह विद्यालय का शैक्षणिक कार्य करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को भी समय देती थी, आकांक्षा ने बताया कि इस दौरान उनको जहां भी थोड़ा समय मिलता था वह किताबें और मोबाइल के जरिए पढ़ाई करती थी. 

असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर भी हो चुका है चयन – Akanksha Pathak MPPSC

आकांक्षा पाठक (Akanksha Pathak MPPSC) ने बताया कि वह सुबह से शाम तक स्कूल में बच्चों को पढ़ती थी और वापस घर आकर अपनी पढ़ाई करती थी आकांक्षा का यह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) का तीसरा प्रयास है पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली जबकि दूसरे प्रयास में उनका चयन असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर हुआ था अब तक उन्होंने जॉइनिंग भी नहीं की थी कि तीसरे प्रयास में उनका चयन अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हो गया.

यहां पर गौर करने वाली बात यह है की आकांक्षा ने पूरी पढ़ाई घर में रहकर की ही की है उन्होंने कोई भी कोचिंग नहीं लिया आकांक्षा ने बताया कि टीआरएस कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई थी.

ALSO READ: Rewa News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें इतने दिनों के लिए रद्द हुई रीवा बिलासपुर ट्रेन

ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत – MPPSC Result

आकांक्षा रीवा जिले के रीठी गांव निवासी हैं और वह गांव की पहली बेटी है जिन्हें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है जैसे ही गांव वालों को मालूम हुआ की आकांक्षा का चयन अस्सिटेंट लेबर ऑफिसर के पद पर हुआ है तो गांव वालों ने आकांक्षा का भव्य स्वागत किया, आकांक्षा की इस सफलता से पूरे घर परिवार में खुशियों का माहौल है.

ALSO READ: MPPSC Topper Ankita Patkar: जानिए कौन हैं एमपीपीएससी टॉपर अंकिता पाटकर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!