Rewa Viral Video: मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर पेशाब करने वाले मास्टर साहब निलंबित, रीवा कलेक्टर ने की कार्यवाही
Rewa News: रीवा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल नशे में झूमते हुए विद्यालय में दिखाई दे रहे थे इस पूरे मामले के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने उन्हें निलंबित कर दिया है
Rewa Viral Video: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें विद्यालय परिसर में ही प्रधानाध्यापक नशे में टल्ली होकर झूमते हुए दिखाई दे रहे थे, प्रधानाध्यापक महोदय ने इतनी पी रखी थी कि अब उनके पैर भी जवाब दे रहे थे,
वायरल वीडियो में वह इधर-उधर गिरते हुए दिखाई दे रहे थे यह पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने प्रधानाध्यापक महोदय को निलंबित कर दिया है.
वायरल वीडियो रीवा (Viral Video) जिले के शासकीय हाई स्कूल जवा का बताया जा रहा है जहां के प्रधानाध्यापक महोदय मुन्नालाल कोल के विद्यालय की जांच करने के लिए खुद संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी पहुंचे हुए थे संकुल प्राचार्य ने देखा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल नशे में फुल टल्ली होकर झूम रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के राजनीतिक जीवन में शनि बनकर बैठी यह किताब
हरकत देख हैरान रह गए संकुल प्राचार्य
संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी जब विद्यालय की जांच करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जिस व्यक्ति के जिम्मे पूरे विद्यालय की जिम्मेदारी है वह नशे में टल्ली होकर इधर-उधर झूम रहा है. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक की इस करतूत को कमरे में कैद किया गया, कुछ देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ने लगा.
सबसे बड़ी बात यह है कि विद्यालय प्रभारी यानी प्रधानाध्यापक की हरकत को देखकर खुद संकुल प्राचार्य हैरान रह गए उन्होंने कहा कि आए दिन उन्हें शिकायत मिलती रहती थी कि शासकीय हाई स्कूल जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल विद्यालय में नशा करके आते हैं.
मध्य प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था पर पेशाब करते मास्टर साहब……!
यह वायरल वीडियो रीवा जिले से सामने आया है जहां स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, मामले के बाद रीवा कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है! #ViralVideos pic.twitter.com/XwLshhTlO6
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) December 8, 2024
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, बुझ गए एक ही परिवार के दो चिराग
रीवा कलेक्टर ने की कार्यवाही
दारूबाज प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के पास भी जाकर पहुंच गया, मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता को कार्यवाही के निर्देश दिए थे, कलेक्टर के प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक शासकीय हाई स्कूल जवा मुन्नालाल कोल को निलंबित कर दिया है.
ALSO READ: Mauganj News: सोशल मीडिया पर गिरफ्तार नहीं कर सकता कोई भी अधिकारी – मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर
One Comment