Mauganj News: अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहा था बिना नंबर का हाईवा ट्रक, पुलिस ने ड्राइवर पर दर्ज किया चोरी का मुकदमा
मऊगंज पुलिस ने अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे बिना नंबर के हाईवा ट्रक को जप्त कर चोरी का प्रकरण किया दर्ज
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे बिना नंबर के हाईवा ट्रक को जप्त कर लिया है और चालक के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है, बताया जाता है कि शनिवार रविवार की दरमियानी रात मऊगंज एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में पुलिस बल द्वारा नगर भ्रमण और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
ALSO READ: Mauganj News: महिला के मोबाइल पर आया स्वास्थ्य अधिकारी का फोन और खाते से गायब हो गए 19 हजार रुपए
इसी दौरान एक बिना नंबर का हाईवा ट्रक गिट्टी लोड कर नगर मे प्रवेश कर गया जिसकी वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी, जब पुलिस ने गिट्टी परिवहन से संबंधित कागजात मांगा तो चालक के पास कोई भी बैध कागजात नहीं था.
ALSO READ: MP Gold Rate Today: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रातों-रात सस्ता हुआ सोने का दाम
चालक चोरी छुपे बिना नंबर के हाईवा ट्रक से गिट्टी का परिवहन कर रहा था, मऊगंज पुलिस ने आज 8 दिसंबर की दोपहर 12 बजे हाईवा ट्रक चालक शिवकुमार यादव पुत्र राम रखवारे यादव निवासी निविहा थाना मऊगंज के खिलाफ धारा 303(2)317 BNS 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.