Mauganj News: हनुमना के तत्कालीन SDM के पुत्र हर्षवर्धन सिंह की मौत, शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
IPS Harshvardhan Singh Death: मऊगंज जिले के हनुमना में पदस्थ रहे तत्कालीन एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह के पुत्र हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद नगर परिषद कार्यालय में आयोजित हुई शोकसभा
Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना में पदस्थ रहे तत्कालीन एसडीएम अखिलेश सिंह के पुत्र आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह (IPS Harshvardhan Singh Death) की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई, हर्षवर्धन सिंह अपनी पहली पोस्टिंग के लिए घर से रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी सरकारी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा कर्नाटक मैसूर के हासन जाते समय हुआ जहां गाड़ी का टायर फट गया और वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण गाड़ी एक घर से टकरा गई, इस हादसे में उनके सर पर गंभीर चोट आई जिस वजह से उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में जहां हर्षवर्धन की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं वाहन चालक अस्पताल में एडमिट है.
हनुमना SDM रह चुके है पिता
हर्षवर्धन सिंह के पिता अखिलेश सिंह पूर्व में मऊगंज जिले के हनुमना एसडीएम रह चुके हैं पिता की पदस्थापना के दौरान अक्सर हर्षवर्धन सिंह हनुमना आया करते थे, हादसे में हर्षवर्धन सिंह की मौत की खबर लगने के बाद हनुमना क्षेत्र में अशोक की लहर छा गई उसके बाद आज हनुमना नगर परिषद में शोक सभा आयोजित की गई इस दौरान हर्षवर्धन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
3 Comments