Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर के अरमानों पर गोबर प्लांट के संचालक ने फेरा पानी, शुरू किया बेखौफ गुंडागर्दी
मऊगंज जिले में गोबर से धन परियोजना के संचालक राजू सिंह नोनहटा की गुंडागर्दी आई सामने, पुलिस ने की कार्यवाही
Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गोबर से धन परियोजना के तहत जिस गोबर प्लांट का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र की जनता को बताया था कि यहां अब रोजगार के साधन मिलेंगे लोग मवेशियो का गोबर ₹2 किलो बेचकर आत्मनिर्भर बनेंगे पर उसी गोबर प्लांट संचालक की खुलेआम गुंडागर्दी का सच सामने आया है. नेशनल हाईवे 135 सड़क से निकलने वाले राहगीरों को राह चलते गाली गलौज करने की शिकायत पर पुलिस पहुंची और उसको हिरासत में लेते हुए थाने लेकर आई जहां उसके खिलाफ 170, 126/135 (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कार्यवाही करते हुए तहसील न्यायालय में पेश किया है.
बताया जाता है कि मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी पथरिहा गाव मे राजू सिंह पिता मोतीराम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी नोनहटा थाना बरौली जिला भिड़ ने मऊगंज कलेक्टर से अनुमति लेकर 6 माह पूर्व गोबर प्लांट की स्थापना किया था. जिसका उद्घाटन मऊगंज कलेक्टर सहित तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलो द्वारा किया गया था. लेकिन अब इसी की आड़ में गोबर प्लांट के संचालक राजू सिंह ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने ग्रहण किया पदभार
सरकारी जमीन में भी जमाया कब्जा
बताया जाता है कि गोबर प्लांट संचालक राजू सिंह ने एक किसान की भूमि किराए से लेकर अपना प्लांट चालू किया और अब सरकारी जमीन में भी कब्जा कर लिया है, बताया जाता है कि अक्सर वह मऊगंज जिले के अधिकारियों की धौस देकर गुंडई पर उतारू हो जाता है. सूत्रों की माने तो गोबर प्लांट की आड़ में कुछ अन्य धंधे भी इसके द्वारा संचालित किये जा रहे हैं,
अगर इसके असली कारोबार की जांच हो जाय तो यह मालूम पड़ जाएगा कि आखिर भिंड से मऊगंज आकर गोबर से लकड़ी बनाने का धंधा क्यों चुना, इसका धंधा देखकर ऐसा लग रहा है की दाल में काला नहीं है पूरी दाल ही काली है.
ALSO READ: MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव की चेतावनी खुले बोरवेल और गौ तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं