Mauganj News: अनंत मिश्रा का हुआ प्रमोशन पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति, कहा अब बढ़ गई आपकी जिम्मेदारियां
अनंत मिश्रा का हुआ प्रमोशन सहायक उप निरीक्षक से बने उप निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक ने कंधे पर स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
Mauganj News: मऊगंज जिला मुख्यालय के थाने में पदस्थ अनंत मिश्रा का प्रमोशन हुआ है अनंत मिश्रा मऊगंज थाने में बतौर सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर पदस्थ थे जिनकी पदोन्नति करते हुए उन्हें उप निरीक्षक (SI) बनाया गया है. इस दौरान मऊगंज पुलिस अधीक्षक (Mauganj SP) वीरेंद्र जैन ने कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नति करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है. एसपी ने कहा कि अब आपकी जिम्मेदारियां बढ़ गई है.
अनंत मिश्रा वर्ष 1997 में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे जिनकी पहली पदस्थापना सिंगरौली जिले के बगदरा पुलिस थाने में हुई थी, अनंत मिश्रा को वर्ष 2013 में पहला प्रमोशन मिला जिसके बाद वह आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनाए गए और उनकी पदस्थापना सीधी जिले के मझौली थाने में की गई.
ALSO READ: MP Breaking: भोपाल मे बालिका गृह से नाबालिग बच्चियां लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर लगी सेंध
वर्ष 2015 में अनंत मिश्रा सहायक उप निरीक्षक (ASI) बने जिनकी पदस्थापना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाने में की गई, इसके बाद इन्हें हनुमना सहित सिटी कोतवाली थाना रीवा में स्थानांतरित किया गया, अब अनंत मिश्रा साढ़े तीन वर्ष से लगातार मऊगंज पुलिस थाने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिन्हें मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने स्टार लगाकर पदोन्नति दी है अनंत मिश्रा अब उप निरीक्षक के पद पर रहकर अपनी सेवाएं देंगे.
अनंत मिश्रा सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरी गांव के निवासी हैं प्रमोशन की खबर लगते ही उनके परिवार सहित गांव में खुशियों का माहौल है, इस दौरान पुलिस स्टाफ सहित उनके परिचितों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
ALSO READ: Rewa News: रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने ग्रहण किया पदभार