Rewa News: रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने ग्रहण किया पदभार
रीवा संभाग के नवजात कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने आज 1 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया है इस दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे
Rewa News: रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर बाबू सिंह जामोद ने पदभार ग्रहण कर लिया है आज 1 जुलाई 2024 को उन्होंने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है, इस दौरान कमिश्नर कार्यालय में नवागत कमिश्नर से रीवा के पुलिस महानिरीक्षक एमएस सिकरवार ने सौजन्य भेंट की कमिश्नर श्री जामोद ने पुलिस अधिकारियों से संभाग की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की है. इस अवसर पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, अपर कमिश्नर अरूण परमार तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह उपस्थित रहे.
ALSO READ: MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव की चेतावनी खुले बोरवेल और गौ तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं
मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने 27 जून को आदेश जारी करते हुए बाबू सिंह जामोद को रीवा संभाग के कमिश्नर के रूप में तबादला किया था, बाबू सिंह जामोद 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं इसके पहले वह अशोक नगर कलेक्टर भी रह चुके हैं. बाबू सिंह जामोद आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल के पद पर पदस्थ थे जिन्हें आयुक्त रीवा संभाग रीवा तथा आयुक्त शहडोल संभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा के नए कमिश्नर बनाए गए बाबू सिंह जामोद, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
2 Comments