Latest News

Mauganj News: मऊगंज जिले के थानों की सीमाओं में हुआ फेरबदल जारी हुई अधिसूचना, जानिए अब किस थाने में आएगा आपका गांव

मऊगंज और रीवा जिले के थानों की सीमाओं में हुआ बड़ा फेरबदल मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जारी की अधिसूचना

Mauganj News: मऊगंज जिले के थानों की सीमाओं में बड़ा फेरबदल हुआ है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के प्रस्ताव पर सचिव मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के द्वारा मऊगंज जिले के थानों की सीमाओं में परिवर्तन किया गया है. जिसमें रीवा जिले के कुछ थानों के गांव अब मऊगंज जिले के थानों में जोड़े गए हैं. जिसकी अधिसूचना मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा जारी की गई है.

जारी किए गए पत्र में लिखा है कि पुलिस अधीक्षक मऊगंज का पत्र क्रमांक पु.अ. /मऊगंज/20/2024 मऊगंज, दिनांक 15.10.2024 के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर सचिव म.प्र. शासन गृह विभाग के पत्र कमांक 01/1770880/2023/बी-3/दो भोपाल दिनांक 02.01.2024 के अनुक्रम में जिले के भीतर थाना एवं चौकियों की सीमाओं का निर्धारण हेतु दिनांक 02.01.2024 को गठित जिला स्तरीय समिति के अनुशंसा उपरान्त दण्डप्रकिया की धारा 2, खण्ड-एस के अनुरुप प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नानुसार जिला मऊगंज राजस्व गांव के अन्तर्गत परिवर्तित थानों में निम्नानुसार गांव सम्मिलित किया जाता है.

फरवरी में जारी होगी BJP के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, सतना से गणेश रीवा से जनार्दन सहित 11 सांसदों का कट सकता है टिकट

रीवा और मऊगंज जिले के इन थाना क्षेत्र में हुआ परिवर्तन

मऊगंज जिले की राजस्व सीमा में होने के कारण रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दो गांव गेरुआरी और नीवी को मऊगंज जिले के लौर थाने में शामिल किया गया है. इसी तरह नईगढ़ी थाना क्षेत्र के 12 गावों को भी लौर थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है. जबकि नईगढ़ी थाने का अमिरती गांव मऊगंज थाने से जोड़ा गया है. इसी तरह से रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में बड़ा परिवर्तन हुआ है. इस थाना क्षेत्र के कुल 19 गांव को नईगढ़ी थाना क्षेत्र में जोड़ दिया गया है. मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के कुल 7 गांव को हनुमना से अलग करते हुए शाहपुर थाना में जोड़ा गया है.

Mauganj News: मऊगंज जिले के थानों की सीमाओं में हुआ फेरबदल जारी हुई अधिसूचना, जानिए अब किस थाने में आएगा आपका गांव

Mauganj News: मऊगंज जिले के थानों की सीमाओं में हुआ फेरबदल जारी हुई अधिसूचना, जानिए अब किस थाने में आएगा आपका गांव

 

Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाएगी मोदी सरकार

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!