Rajnath Singh MP Visit: मऊगंज पहुंचे राजनाथ सिंह चुनावी सभा को किया संबोधित कहा महिलाओं के अधिकार से नहीं करेंगे समझौता
मऊगंज पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रीवा लोकसभा क्षेत्र की जनता को किया संबोधित, कहा भाजपा के आने से मध्य प्रदेश अब बीमारू नहीं बल्कि विकसित राज्य है
Rajnath Singh MP Visit: चुनावी सभा को संबोधित करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मऊगंज जिले के नईगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में प्रचार प्रसार किया एवं लोगों से उन्हें जिताने की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा जब 2003 के पहले मैं यही पड़ोस के उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री हुआ करता था उस समय में मध्य प्रदेश आता था लेकिन मुझे यह कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं हो रहा है कि 2003 के पहले लोग मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहते थे.
लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी वैसे ही मध्य प्रदेश से यह कलंक मिट गया और आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य नहीं बल्कि एक विकसित राज्य के रूप में जाना जाता है.
ALSO READ: मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग, कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि अब एक देश और एक चुनाव होना चाहिए इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. वहीं उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम अब झोपड़ी से महल में आ गए हैं. यह भारत में राम राज्य आने के शुभ संकेत हैं.
हम हिंदू मुसलमान सिख इसाई किसी से भेदभाव नहीं करते हैं भारतीय जनता पार्टी सबको साथ में लेकर चलने पर विश्वास रखती है. नईगढ़ी में सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्व में आज आर्थिक स्थिति में भी हमारा देश पांचवें नंबर पर आ गया है और 2026 समाप्त होने तक भारत विश्व के टॉप तीन देशों में अर्थव्यवस्था के मामले में गिना जाएगा.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 4 लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने रीवा लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि सत्ता में आए या सत्ता में जाएं लेकिन हम महिलाओं के अधिकार से कोई समझौता नहीं करेंगे.
उप मुख्यमंत्री सहित तीन विधायक रहे मौजूद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मऊगंज आए हुए थे इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ही मौजूद रहे. लेकिन चार विधानसभा सीट के विधायकों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी. जो चर्चा का विषय बना हुआ है रीवा और मऊगंज जिले में कुल 8 विधानसभा सीट है जिनमें से 7 सीट भाजपा के पास है और मात्र तीन विधायक ही आज कार्यक्रम में मौजूद थे.
ALSO READ: मऊगंज पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, सिंघम के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार, बड़ा कारोबार उजागर
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम दौरान सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे. इस दौरान मऊगंज जिले के कलेक्टर एसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगे रहे. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. इस दौरान मऊगंज के साथ-साथ रीवा जिले से भी 300 के लगभग पुलिस बल को तैनात किया गया था.
One Comment