Kia Syros 2024 Launch Date: जल्द लांच होगी किआ की यह एसयूवी, मिलेंगे कई सारे बेहतरीन फ़ीचर्स
घरेलू बाजार में किआ अपने लाइनअप में एक और एसयूवी को लांच करने जा रही है, जो दिखने में सबसे अलग और कई सारे फ़ीचर्स के साथ पेश की जाएगी. इस एसयूवी (Kia Syros Launch Date) को कब लांच किया जाएगा और क्या फ़ीचर्स मिलेंगे, आइये जानतें हैं.
Kia Syros 2024 Launch Date: घरेलू बाजार का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार है लेकिन कुछ जानकारों का कहना है कि 5 साल के अंदर ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन जायेगा. शायद यही वजह है कि हर कार निर्माता की नजर भारत मे अपने व्यापार को बढ़ाना है.
इसी क्रम में किआ (KIA INDIA) भी अपनी एक और एसयूवी को भारतीय कार बाजार मार्केट में लांच करने बाली है जो इसी हफ्ते लांच की जाएगी. जिसके बारे में आइये डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Toyota Camry 2025 हो चुकी है लांच, जानिए पहले से कितनी अलग है नई जेनरेशन
Kia Syros Launch Date
किआ की आगामी एसयूवी Syros जो इस हफ्ते ही लांच की जा सकती है. अगर लांच डेट की बात करें तो इस एसयूवी को किआ (Kia Syros) गुरुवार यानी कि 19 दिसंबर को लांच करने बाली है.
लांच होने के बाद यह एसयूवी एक अलग पहचान के साथ जानी जाएगी और कई गाड़ियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
ALSO READ: Hero Motocorp की ये बाइकें हुई बंद, जानें कौन है लिस्ट में शामिल
Kia Syros इंजन
Kia Syros में मिलने बाले इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और दूसरे इंजन को लेकर यह भी चर्चा है कि इस एसयूवी में एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा. अगर इस एसयूवी में डीजल इंजन मिलता है तो यह एसयूवी सेल्स के मामले में कई गाड़ियों को टक्कर दे सकती है.
ALSO READ: Maruti Dzire Finance Plan: 18 हजार की आसान सी क़िस्त में डिजायर को लाया जा सकता है घर, जानें डिटेल
Kia Syros फ़ीचर्स
किआ साईरोस के फ़ीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में आपको कई सारे तगडे फ़ीचर्स जैसे वायरलेस चार्जर, पेनोरामिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS, रियर AC वेंट्स, प्रीमियम इंटीरियर, LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स के अलावा कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगें.