Kia Syros SUV: 19 दिसंबर में होगी भारत मे लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फ़ीचर्स और कितनी होगी कीमत
किआ भारतीय बाजार में एक और एसयूवी Kia Syros SUV को 19 दिसम्बर को लांच करने बाली है. इस एसयूवी में क्या क्या फ़ीचर्स दिए जाएंगे और क्या खास दिया जा रहा है, आइये जानतें हैं.
Kia Syros SUV: घरेलू बाजार में कम समय मे ही गाड़ियों में तगडे फ़ीचर्स देने और बेहतरीन डिजाइन के लिए जानी जाने बाली कंपनीं किआ घरेलू बाजार में एक और एसयूवी को लाने जा रही है जिसे 19 दिसंबर को पेश किया जाने बाला है. अब यह एसयूवी किस सेगमेंट में लांच की जाएगी और क्या क्या खास मिलेगा,
इसके अलावा इस एसयूवी को किस कीमत मे लॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में भी हम डिटेल से जानेंगें. हालांकि टीजर के जरिए इस एसयूवी में मिलने बाले कुछ फ़ीचर्स की जनाकारी हाथ लगी है, जिसके बारे में हम डिटेल से जानेंगे.
Kia Syros SUV डिजाइन
अपकमिंग एसयूवी किआ साईरोस के डिजाइन की बात करें तो किआ की नई एसयूवी (Kia New SUV) का डिजाइन काफी अलग होने बाला है क्योंकि यह दूसरी अन्य गाड़ियों से एक अलग डिजाइन और पहचान के साथ लांच की जाएगी.
Kia Syros SUV एक्सटीरियर
Syros के बाहरी हिस्सो की बात करें तो इस एसयूवी में वर्टिकल हेडलाइट्स सेटअप जो पूरी तरह से LED लाइट्स के साथ आएगा. इसके अलावा इस एसयूवी की टेल लाइट्स की प्लेसमेंट काफी ऊपर की गई है जो दूसरों से काफी अलग है,
It’s like a wish coming true.
A big leap in SUV design.All-new Kia Syros. Evolved by the future.#TheNextFromKia#Kia #KiaIndia #TheKiaSyros #ComingSoon #movementthatinspires
— Kia India (@KiaInd) November 25, 2024
और रियर लुक से इस एसयूवी को अलग ही पहचान देगी. इसके अलावा इस एसयूवी (Kia Syros) में 360 डिग्री कैमरा, बड़ी पेनोरामिक सनरूफ, फ्लश डोर हैंडल के अलावा कई सारे अन्य फ़ीचर्स देखने को मिलने बालें हैं. किआ साईरोस मे आपको डीजल और पेट्रोल दोनों का विकल्प मिलेगा.
ALSO READ: Honda Amaze VS Maruti Dzire: दोनो सेडान का अपडेटेड मॉडल हो चुका है लांच, जानिए कौन है ज्यादा बेहतर
KIA SYROS SUV फ़ीचर्स
किआ साईरोस में आपको बड़ा 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो, पेनोरामिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, बॉस साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एम्बिएंट लाइटिंग के अलावा कई सारे अन्य फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस एसयूवी को काफी फ़ीचर्स लोडेड बनातें हैं.
ALSO READ: Maruti Dzire Finance Plan: 18 हजार की आसान सी क़िस्त में डिजायर को लाया जा सकता है घर, जानें डिटेल
Kia Syros SUV कीमत
अपकमिंग एसयूवी किआ साइरोस के कीमत की बात करें तो इस SUV की शरुआती कीमत 9 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होकर 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास देखने को मिल सकती है.
One Comment