Mauganj News: मऊगंज जिले का खटखरी बनाया जाएगा नगर पंचायत, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी कई बड़ी सौगातें
CM Mohan Yadav Mauganj Visit: जन कल्याण अभियान के तहत मऊगंज पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव 5175 करोड़ की लागत से बनने वाली सीतापुर हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास जिले को मिली कई बड़ी सौगातें
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जनकल्याण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रवास पर मऊगंज जिला पहुंचे, जहां मऊगंज कलेक्ट्रेट प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मऊगंज जिले से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की इसी के साथ ही उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 60 लाख विद्यार्थियों को 332 करोड़ छात्रवृत्ति का वितरण किया.
विकास कार्यों के माध्यम से सरकार सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी। pic.twitter.com/Sy1L0SIm61
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 14, 2024
मऊगंज जिले को मिली कई बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज जिले से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्यों के लिए आप जो जो भी मांगोगे हम सब देंगे, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज जिले की बहु प्रतिशत मांग सीतापुर हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना जो 5175 करोड रुपए की लागत से बनने वाली है जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.
खटखरी को बनाया जाएगा नगर पंचायत
मऊगंज जिले का खटखरी जिसे कई वर्षों से नगर पंचायत बनाए जाने की मांग चली आ रही थी, इस दौरान भरे मंच से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा खटखरी को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की, जिस पर मोहर लगाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खटखरी को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा कर दी है.
सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा देने की घोषणा की है, इसी के साथ ही उन्होंने 200 बिस्तर बनने वाले अस्पताल का भूमि पूजन भी कार्यक्रम स्थल से किया है.
इसी तरह से मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा हनुमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी सिविल अस्पताल बनाए जाने की मांग भी भरे मंच से की जिस पर मोहन यादव ने अपनी सहमति जताई है.
देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें
देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की मांग पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा कई बड़ी सौगातें दी है, गिरीश गौतम के द्वारा मांग की गई थी कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए एक धर्मशाला बनाई जाए जिस पर मोहर लगाते हुए मुख्यमंत्री ने देवतालाब मंदिर परिसर में धर्मशाला बनाए जाने की घोषणा की है.
इसी के साथ ही देवतालाब विधायक की मांग पर दो सड़कों के उन्नयन की भी घोषणा की गई है, इतना ही नहीं देवतालाब महाविद्यालय में स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा के साथ-साथ रामपुर पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाए जाने की घोषणा भी की है.
One Comment