Mauganj News: मऊगंज जिले मे किशोर को मिली तालिबानी सजा, बंधक बनाकर घंटो तक पीटा
मऊगंज जिले में एक किशोर को तालिवानी सजा देने का मामला सामने आया है किशोर को दो आरोपियों ने बंधक बनाकर तब तक पीटा जबतक बदन सहित पूरा शरीर जख्म से लाल नही हो गया,
Mauganj News: मऊगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक किशोर को उधर सामान ना देने पर तालिबानी सजा दे दी, आरोपियों ने किशोर को घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी के साथ पीटा किशोर के पीठ पर बने जख्म के निशान इस पूरी घटना की कहानी बयां कर रहे हैं.
यह पूरा मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के सेलार नदी के समीप का बताया जा रहा है, बताया जाता है की आयुष चतुर्वेदी पुत्र रजनीश चतुर्वेदी उम्र 16 वर्ष निवासी पन्नी मोड़ जो अपने घर पर था तभी दो युवक सोनू खान निवासी पथरिहा और यश पाडेय उर्फ फुल्ला तलाश करते युवक के घर पहुंचे और आयुष से मिलने की बात कहकर परिजनो से बुलबाया. आयुष से बात करने के बहाने दोनों युवक उसे सड़क तक पैदल ले गए फिर बाइक में बैठाकर सेलार नदी के समीप सुनसान जगह मे ले गये और वहां किशोर को तालिबानी सजा दिए. आरोपियों ने किशोर की तब तक पिटाई किए जब तक पूरे शरीर जख्म से लाल नहीं हुए.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी हाईवे में दो ट्रक की भीषण टक्कर, केबिन में फंसे चालक की हुई मौत
उधार सामान ना देने से नाराज थे आरोपी
पीड़ित आयुष के पिता पानी मोड़ स्थित अपने घर में हार्डवेयर सहित इलेक्ट्रिक की दुकान संचालित करते हैं. पिता की गैर मौजूदगी में किशोर भी कभी कभार दुकान में बैठता है, आरोपी कुछ दिन पूर्व दुकान में कुछ सामान लेने गए थे पर किशोर ने उधर सामान देने से मना कर दिया जिससे यह बात उन्हें नागवार गुजरी तभी से किशोर आरोपियों के आंख की किरकिरी बना हुआ था और मौका मिलते ही उसे उठा ले गए और तालिबानी सजा दी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में 325 भेड़ो से लोड कंटेनर ट्रक पकडाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
छात्राओं के साथ मारपीट कर चुका है आरोपी
आरोपी सोनू खान बिगत 3 वर्षों से अपराध में सक्रिय है जिसके गैंग में एक दर्जन से ज्यादा युवक शामिल है. अपराध करने के बाद नाबालिक होने का भरपूर फायदा मिलता रहा पर अब वह बालिक हो गया. अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा मामले उसके ऊपर दर्ज है. आठ माह पूर्व मऊगंज कॉलेज आ रही दो छात्राओ के साथ पथरिहा गाव के समीप मारपीट किया था जिसपर भी मामला दर्ज हुआ था.