Mauganj News: यूनियन बैंक में लगी भीषण आग, फर्नीचर सहित लाखों का सामान जलकर खाक
मऊगंज जिले के नईगढी कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा भलुहा में विद्युत शर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल पाया आग पर काबू बड़ी घटना टली
Mauganj News: मऊगंज जिले में स्थित यूनियन बैंक की एक शाखा में अचानक उस समय आग भड़क उठी जब बैंक के अंदर विद्युत शार्ट सर्किट हुआ, इस घटना के बाद बैंक के समीप रहवासियों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जिसकी सूचना दमकल को दी गई मौके पर पहुंचकर फायरफाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल मऊगंज जिले के नईगढी कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा भलुहा मे विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग AC के तारों में पहुंचकर बैंक के बरामदे में रखे फर्नीचर में फैल गई, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर बैंक कर्मचारी एवं दमकल पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
ALSO READ: रीवा सीधी हाईवे को फोर लाइन में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू, जमीन की खरीदी और बिक्री पर लगी रोक
यह पूरी घटना 7 नवंबर की सुबह 6:00 के लगभग की बताई जा रही है, जब सुबह लोगों ने देखा कि बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा है और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया, बैंक के अंदर लाखों के फर्नीचर सहित AC और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर खाक हो गए.
बैंक से धुआं उठता देख स्थानी लोगों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई, बाद में बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बैंक में लाखों का नुकसान हो चुका था, हालांकि बैंक के काउंटर तक आग नहीं पहुंच पाई थी इसके पहले ही दमकल ने आग को काबू कर लिया, अगर यही आग रात के समय लगाती तो शायद बैंक को बड़ी छति हो सकती थी.
ALSO READ: Sidhi News: सीधी जिले में गर्भवती को एंबुलेंस ना मिलने के मामले में बड़ी कार्यवाही
One Comment