Mauganj News: मऊगंज जिले में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, नोटिस की अवहेलना करने पर भेजा जेल
हनुमना एसडीएम ने नोटिस की अवहेलना करने वाले को भेजा जेल उसके अवैध मकान निर्माण पर चलाया बुलडोजर,
Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना एसडीएम राजेश मेहता ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नोटिस की अवहेलना करने वाले सुनील मिश्रा को जेल भेजते हुए उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है, यह पूरा मामला मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत खटखरी गांव का बताया जा रहा है जहां रावेद्र मिश्रा की जमीन पर सुनील मिश्रा ने कब्जा जमाते हुए अवैध रूप से मकान का निर्माण करा लिया था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पांच पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश
हनुमना तहसील न्यायालय से कई बार भूमि खाली करने के लिए नोटिस जारी की गई थी पर सुनील मिश्रा ने तहसील न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए ना ही नोटिस का जबाब दिया बल्कि नोटिस के बदले पटवारी सहित आर आई को धमकी दे रहा था, शिकायत मिलने पर एसडीएम तहसीलदार आर आई पटवारी सहित शाहपुर थाने का पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को ढहा दिया.
ALSO READ: मऊगंज जिले में आयोजित हुआ भारतीय मजदूर संघ का प्रथम सम्मेलन, श्यामा चरण शुक्ला बनाए गए जिला अध्यक्ष
बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा पूर्व में भी यह अवैध अतिक्रमण ढहा दिया था. पर सुनील मिश्रा ने उसी जगह पर पुन: अवैध रूप से मकान का निर्माण करा लिया. जिसे हनुमना एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए पुन: ढहा दिया है.
One Comment