Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज में 70 वर्षों से संचालित आम रास्ते को तार की बाड़ी लगाकर किया बंद, बच्चो का स्कूल आना भी बंद

मऊगंज जिले में आम रास्ते को तार की बड़ी लगाकर अवरुद्ध करने का मामला आया सामने, बच्चों का स्कूल आना जाना भी हो रहा प्रभावित

Mauganj News: मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 7 और 8 सुन्दरपुरवा में 70 से 80 वर्ष से संचालित आम रास्ते को तार की बाड़ी लगाकर बंद करने का मामला सामने आया है, जिसके कारण वार्ड-वासियों के 15 से 20 घरों के सैकड़ो लोग प्रभावित हो रहे हैं हालात यह है की बरसात के समय बच्चों का स्कूल आना भी पूरी तरह से बंद हो जाता है. 

वार्ड-वासियों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 और 8 सुन्दरपुरवा का पहुंच मार्ग पिछले 70 से 80 वर्ष से संचालित था इस रास्ते से 15 से 20 घरों के रहवासियों का जुड़ाव नगर से होता था लेकिन गांव के ही दिनकर चतुर्वेदी नाम के एक व्यक्ति ने तार की बाड़ी लगाकर यह मार्ग अवरुद्ध कर दिया है जिससे गांव के लोगों भारी समस्याएं हो रही हैं. वार्ड-वासियों ने अपनी इस समस्या को लेकर मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई है.

Mauganj Nagar Ward No. 8

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में 67 लाख का घोटाला, कलेक्टर प्रतिभा पाल से की गई शिकायत

एंबुलेंस का आना भी अवरुद्ध

वार्ड-वासियों ने बताया कि जो मार्ग पिछले 70 से 80 वर्षों से संचालित था उसे तार की बाड़ी लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है इसके बाद बरसात के समय वार्ड-वासियों का संपर्क ही नगर से टूट जाता है और एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती, अगर कोई भी व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है.

ALSO READ: MP NEWS: एमपी के इन 25 जिलों में सैकड़ो शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने जारी किया आदेश

बच्चों का स्कूल आना बंद

बरसात के समय यह मार्ग फिसलन भरा हो जाता है और बगल में तार की बाड़ी लगी है जिसके कारण बारिश के समय बच्चों का स्कूल आना जाना भी पूरी तरह से बंद हो जाता है तार की बाड़ी लगाने की वजह से वार्ड के सैकड़ो लोग प्रभावित हो रहे हैं. अब लोगों ने मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है वार्ड-वासियों ने मऊगंज कलेक्टर से मांग की है कि इसकी जांच कर कर उचित कार्यवाही की जाए.

ALSO READ: Rewa News: रीवा की इस निजी स्कूलों ने चंदन टीका पर लगाया प्रतिबंध, तुगलकी फरमान से नाराज हुआ बजरंग दल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!