Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा की इस निजी स्कूलों ने चंदन टीका पर लगाया प्रतिबंध, तुगलकी फरमान से नाराज हुआ बजरंग दल

Integrity School Rewa: रीवा जिले के गुढ़ रोड पर स्थित इंटीग्रिटी स्कूल प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए बच्चों के चंदन तिलक और टीका पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद मौके पर बजरंग दल पहुंची और स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी

Rewa News: रीवा जिले के एक निजी स्कूल द्वारा छात्रों के टीका बिंदी लगाने सहित अन्य प्रतिबंधों से जुड़ा आदेश जारी करने पर भारी बवाल मच गया, इस आदेश की जानकारी जैसे ही बच्चों के अभिभावकों को लगी तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, मामला काफी गर्म हुआ तो बजरंग दल और हिंदू संगठन भी आगे आए और उन्होंने स्कूल का घेराव कर दिया.

इस दौरान स्कूल परिसर के सामने काफी देर तक नारेबाजी हुई तनाव की स्थिति भी निर्मित हुई बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता स्कूल में आ गए और जुबानी बहस भी देखने को मिली, मामला काफी गर्म हुआ और तनाव की स्थिति बढ़ती गई स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे विरोध की बढ़ती स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के 20 शहरों में गूंजेगी FM Radio की आवाज, मोदी कैबिनेट में मिली मंजूरी

दरअसल रीवा शहर के गुढ़ रोड में स्थित इंटीग्रिटी स्कूल (Integrity School Rewa) प्रबंधन ने छात्रों और अभिभावकों को जारी आदेश में लिखा था कि वह स्कूल के नियम का पालन करते हुए माथे पर तिलक लगाकर ना आए इसके अलावा अंगूठी, चूड़ी, कंगन, कड़ा, नुकीली वस्तु, ब्रेसलेट घड़ी और स्मार्टफोन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा मां-बाप से बताया गया की स्कूल प्रबंधन द्वारा चंदन टीका पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बाद यह विवाद शुरू हो गया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बड़ा हादसा, स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बजरंग दल के जिला सहसंयोजक बालकृष्ण द्विवेदी ने बताया है कि रीवा के गुड रोड स्थित इंटीग्रिटी स्कूल ने छात्रों के माथे पर तिलक और बिंदी लगाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है जिससे हिंदू धर्म से जुड़े छात्रों और अभिभावकों की भावनाएं आहत हुई है हिंदू धर्म तिलक लगाने की अनुमति देता है. और अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम इसे बर्दास्त नही करेंगे. बढ़ते विरोध के बाद स्कूल प्रबंधन ने आदेश वापस लिया स्कूल प्रचार ने कहा कि आदेश का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था उन्होंने पूर्व के आदेश को वापस लेते हुए माफी भी मांगी.

ALSO READ: Shahdol News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पीएम जन-मन आई. ई.सी. कैंपन वैन को दिखाई हरी झंडी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!