Business News

 Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स लेने का इंतजार करना चाहिए या नही, जानें डिटेल

महिंद्रा ने Thar Roxx को लांच कर दिया है जिसके बाद इस गाड़ी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है. लेकिन कुछ लोग ये सोच रहें होंगे कि यह गाड़ी हर Daily Drive के लिए सही रहेगी या नही. आइये जानतें हैं.

 Mahindra Thar Roxx: देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा खबरों में रहने बाली एसयूवी Thar Roxx को स्वतंत्रता दिवस के दिन (15 अगस्त) को लांच कर दिया था. लांच होने के बाद इस गाड़ी की कीमतों का भी खुलासा किया जा चुका है.

 Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स लेने का इंतजार करना चाहिए या नही, जानें डिटेल

ALSO READ: Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये तीन नई एसयूवी, जानें डिटेल

और इस गाड़ी की डिलिवरी दशहरा के आसपास शुरु की जा सकती है. अगर आप भी महिंद्रा थार 5 डोर को लेने का प्लान बना रहें हैं और इस एसयूवी का आपको बेसब्री से इंतजार है तो आइये जानतें हैं कि इसका इंतजार करना चाहिए या फिर कोई दूसरी गाड़ी को ले लेना चाहिए.

 Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स लेने का इंतजार करना चाहिए या नही, जानें डिटेल

ALSO READ: MG Hector Discount Offer: कई सारे फ़ीचर्स से लोडेड इस एसयूवी में मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर, जानें डिटेल

Mahindra Thar Roxx Drive Review

अगर आप महिंद्रा थार रॉक्स का इंतजार कर रहें हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि यह एसयूवी चलाने में कैसी है. आइये जानतें हैं कि इस गाड़ी से सफर कितना आरामदायक है. आप को बता दे कि यूट्यूब पर कई कार के जानकारों ने इस एसयूवी को चलाया है और बताया है,

 Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की थार रॉक्स लेने का इंतजार करना चाहिए या नही, जानें डिटेल

कि यह एसयूवी हर मामले में एक बेहतरीन गाड़ी है. इस गाड़ी में आप दूर तक का सफर बिना थके आसानी से कर सकते हैं. इस गाड़ी में अच्छी पॉवर के साथ साथ सारे फीचर्स काफी उपयोगी हैं.

ALSO READ:  Toyota Fortuner को हर मामले में टक्कर दे सकती है टाटा की यह एसयूवी, फ़ीचर्स से लेकर दिखने में भी है शानदार

 Mahindra Thar Roxx इंजन, पॉवर और माइलेज

कार के जानकारों ने इस गाड़ी को ड्राइव किया है और बताया है कि इस गाड़ी को आप शहरों की ट्रैफिक के अलावा हाइवे में चला सकतें हैं. इस थार में पॉवर की कभी कमी नही मिलेगी. माइलेज को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसमें पता चला कि यह थार रॉक्स ने उन्हें 11.50kmpl का माइलेज दिया.

ALSO READ: Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह माइलेज अधिकतम सिटी में चलाने पर आया है. लेकिन हाइवे में यह गाड़ी अच्छा माइलेज निकाल कर दे सकती है. जानकारों ने बताया कि वो डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट को ड्राइव कर रहे थे.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!