Business News

Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये तीन नई एसयूवी, जानें डिटेल

भारत में आज एसयूवी गाड़ियों की काफी चर्चा होती है और शोरूम में ज्यादातर भीड़ एक बड़ी एसयूवी के लिए देखने को मिलती है. इसी क्रम में भारत मे जल्द तीन नई एसयूवी लांच होने बाली हैं जिनकी हम आज बात करेंगें.

Upcoming Cars in india: घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार में आज एसयूवी गाड़ियों की खबरें ज्यादा देखने की मिलती हैं और शोरूम में भी ज्यादातर भीड़ एक बड़ी एसयूवी के लिए देखने को मिलती है. इसी क्रम में भारत मे जल्द तीन नई एसयूवी लांच होने बाली हैं. जिनकी हम चर्चा करने बाले हैं. भारत मे पहले छोटी गाड़ियों की बिक्री ज्यादा हुआ करती थी क्योंकि बड़ी एसयूवी भारतीय बाजार में कम ही थी.

फिर टाटा में 1991 में शेरा को लांच किया. और इस गाड़ी ने भारत में अपना काफी नाम बनाया. फिर टाटा ने 1998 में सफारी को लांच करके भारत मे एसयूवी गाड़ियों के चलन को शुरू किया. सफारी के लांच होने के बाद ही भारत मे एसयूवी गाड़ियों का क्रेज शुरू हुआ. और अगर आज की बात करें तो भारत मे सेडान और हैचबैक का मार्केट काफी कम होता हुआ दिखाई दे रहा है.

ALSO READ: Land Rover Range Rover: करोड़ो की कीमत बाली यह एसयूवी बनी सेलेब्रिटीज़ की पहली पसंद, जानें डिटेल

अगर आप भी एक एसयूवी लेने का प्लान बना रहें हैं तो जल्द तीन नई एसयूवी लांच होने बाली हैं. आज इन्ही तीनो गाड़ियों की चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे.

Upcoming Cars in india

Hyundai Alcazar Facelift:

Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये नई एसयूवी, जानें डिटेल

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार बेचने बाली कंपनी हुंडई अपनी अल्काज़र के फेसलिफ्ट वर्जन को 9 सितम्बर को लांच करने बाली है जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. अगर आप भी इस गाड़ी को बुक कराना चाहतें हैं तो 25,000 के टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकतें हैं.

ALSO READ: MG Hector Discount Offer: कई सारे फ़ीचर्स से लोडेड इस एसयूवी में मिल रहा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर, जानें डिटेल

Kia Carnival:

Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये नई एसयूवी, जानें डिटेल

किआ की यह एक प्रीमियम एमपीवी है जिसमे 7 सीटर और 9 सीटर का विकल्प मिलता है. किआ की यह एमपीवी पहले भी भारतीय बाजार में उपलब्ध थी लेकिन मार्केट में ज्यादा कुछ नही कर पाई. लेकिन इसका नया जेनरेशन काफी ज्यादा अपडेटेड लुक के साथ आने वाली है. Kia इस गाड़ी को 3 अक्टूबर को लांच कर सकती है.

ALSO READ:  Toyota Fortuner को हर मामले में टक्कर दे सकती है टाटा की यह एसयूवी, फ़ीचर्स से लेकर दिखने में भी है शानदार

MG Gloster:

Upcoming Cars in india: भारत मे जल्द आने बाली है ये नई एसयूवी, जानें डिटेल

भारत मैं एमजी मोटर्स की सबसे बड़ी एसयूवी ग्लोस्टर पहले से भारतीय मार्केट में उपलब्ध है. और यह एसयूवी जिस सेगमेंट में आती है, उसमें पहले से फॉर्च्यूनर उपलब्ध है. और फॉर्च्यूनर का इस सेगमेंट में हमेशा से एक तरफा राज है. MG motors इस गाड़ी के सेल को बूस्ट देने के लिए,

जल्द इसके नए जनरेशन को भारत में लॉन्च करने वाला है. अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो एमजी ग्लोस्टर को 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

ALSO READ:  Hyundai Alcazar 2024: टाटा सफारी और XUV 700 को कड़ी टक्कर देने जल्द लांच होगी यह SUV, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!