Bank Holiday In September 2024: जल्द खत्म कर लें बैंक से जुड़े काम, सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
September Bank Holiday List 2024: बैंकिंग से जुड़े कामों को जल्द करने खत्म सितंबर महीने में 15 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद हो सकती है समस्याएं, देखिए सितंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट
Bank Holiday In September 2024: अगस्त का महीना खत्म होने जा रहा है और जल्द ही सितंबर की शुरुआत होने जा रही है अगर अगले महीने यानी सितंबर में बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे जल्द ही खत्म कर ले क्योंकि सितंबर महीने में 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे जिसके कारण आप की मुश्किल में बढ़ सकती हैं. दरअसल सितंबर महीने में कई बड़े त्यौहार हैं इसी तरह से रविवार और अन्य वजहों से कुल 15 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी, अगर कोई भी जरूरी काम है तो उसे जल्द खत्म कर ले अन्यथा आप मुश्किल में पड सकते हैं.
ALSO READ: JIO के लिए खतरे की घंटी बना BSNL का यह खास रिचार्ज प्लान, सरकार ने बीएसएनएल को दिए 83 हजार करोड रुपए
बैंक की छुट्टी के साथ ही शुरू होने जा रहा सितंबर
अगस्त का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही दिन में सितंबर शुरू हो जाएगा लेकिन सितंबर का महीना रविवार के दिन से शुरू होने जा रहा है और महीने के पहले दिन ही बैंक बंद (Bank Holiday In September 2024) रहेंगे, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं तो चालू रहेंगे लेकिन बैंक बंद रहेंगे.
सितंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट (September Bank Holiday List 2024)
- 1 सितंबर दिन रविवार की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे
- 4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
- गणेश चतुर्थी की वजह से 7 सितंबर को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- रविवार 8 सितंबर की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 14 सितंबर को दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 15 सितंबर को रविवार.
- 16 सितंबर को बारावफात अहमदाबाद, बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेगा.
- 17 सितंबर को मिलाद-उन-नबी
- 18 सितंबर बैंक पंग-लहबसोल गंगटोक में बैंक बंद रहेगा
- 20 सितंबर ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
- 21 सितंबर श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
- 22 सितंबर रविवार
- 23 सितंबर महाराजा हरिसिंह जयंती जम्मू और श्रीनगर
- 28 सितंबर चौथा शनिवार
- 29 सितंबर रविवार
ALSO READ: Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं
One Comment