Business News

Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं

भारत का ऑटोमोबाइल बाजार धीरे-धीरे काफी बड़ा होता जा रहा है और आज लगभग कई विदेशी कार कंपनियों की नजर भारत के कार बाजार में अपनी गाड़ियों को बेचने की है. ऐसे में कई दिनों से सोशल मीडिया में एक गाड़ी काफी फेमस हो रही है. जिसको लोग बोलेरो बता रहें हैं. यह बोलेरो ऑरिजनल है या फेक उसके बारे में जानतें हैं.

Mahindra Bolero: भारत की लोकप्रिय कार कंपनी महिंद्रा जिसकी एक एसयूवी कई साल से देश मे अपना नाम और अच्छा सेल बना के चलती चली आ रही है. इस गाड़ी की आज भी काफी ज्यादा मांग है और इसलिए इसकी सेल भी हर महीने काफी अच्छी हुआ करती है. देश का ऑटोमोबाइल बाजार, धीरे-धीरे काफी बृहद होता जा रहा है.

और आज लगभग कई विदेशी कार कंपनियों की नजर भारत के कार बाजार में अपनी गाड़ियों को बेचने की है. ऐसे में कई दिनो से सोशल मीडिया में एक गाड़ी काफी फेमस हो रही है जिसको लोग बोलेरो बता रहें हैं. और कई लोग इस गाड़ी को ऑरिजनल बोलेरो मान भी रहें हैं. आज हम इस महिंद्रा बोलेरो के बारे में जानेंगें की ऑरिजनल है या फेक.

ALSO READ: Hyundai New Santa Fe: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही है यह एसयूवी, जाने कीमत और फीचर्स

Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं

 यह बोलेरो फेक है या ऑरिजनल

आपको बता दे कि सोशल मीडिया में फेमस होने वाली है यह गाड़ी एक चीनी ब्रांड है. जिसको चीन के अलावा पाकिस्तान में भी बेचा जाता है. काफी दिनों से इस गाड़ी को लोग सोशल मीडिया और कई सारी न्यूज़ में भी इस गाड़ी को बोलेरो बता रहें है. इस गाड़ी की फोटो को एडिट करके महिंद्रा का लोगो लगा के लोग बोलेरो का नया जेनरेशन बता रहें हैं. जबकि इस गाड़ी का नाम BAIC BJ40 PLUS है. और यह महिंद्रा बोलेरो नही बल्कि एक चीन की ब्रांड BAIC की एक एसयूवी है. इस गाड़ी को चीन में काफी पसंद भी किया जाता है.

ALSO READ: बस कुछ ही दिनों में लांच होने बाली है ये शानदार एसयूवी, क्रेटा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जाने डिटेल

इंजन ( BAIC BJ40 PLUS)

BAIC BJ40 PLUS में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 215HP की पॉवर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस गाड़ी में सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस इंजन के अलावा इस गाड़ी में 2.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.4 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.

कीमत

BAIC BJ40 PLUS की कीमत पाकिस्तान में 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार पाकिस्तानी रुपये है.

ALSO READ:  Hyundai Alcazar 2024: टाटा सफारी और XUV 700 को कड़ी टक्कर देने जल्द लांच होगी यह SUV, जानें डिटेल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!