Business News

 Fake photo of Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो को लेकर फैल रही हर जगह Fake News, जानें डिटेल

महिंद्रा बोलेरो को भारत मे काफी पसंद किया जाता है. और ये एसयूवी कई सालों से भारत मे राज करती आ रही है. लेकिन भारत मे इस एसयूवी की एक फेक फोटो चारो तरफ घूम रही है. जिसमे यह अफवाह फैलाई जा रही है कि यह नई बोलेरो है. आइये डिटेल से जानतें हैं कि यह आने बाली नई बोलेरो है.  या फिर कोई दूसरी गाड़ी है.

Fake photo of Mahindra Bolero: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी बोलेरो के पहले जनरेशन को जनवरी 2000 में लॉन्च किया था. तब से लेकर आज तक या गाड़ी भारतीय सड़कों में एक तरफा राज कर रही है. इस गाड़ी का इस्तेमाल कॉमर्शियल और प्राइवेट व्हीकल के तौर पर काफी ज्यादा किया जाता है. भारतीय ग्राहकों के बीच यह एसयूवी काफी भरोसेमंद और सबसे ज्यादा रीसेल वैल्यू देने वाली गाड़ी के तौर पर जानी जाती है.

 Fake photo of Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो को लेकर फैल रही हर जगह Fake News, जानें डिटेल

ALSO READ: Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो के Next Gen की यह फोटो ऑरिजनल है या फेक?, आइये जानतें हैं

ग्राहकों का मानना है कि इस गाड़ी में कभी कोई प्रॉब्लम नहीं आती और इसको किसी भी प्रकार की सड़कों में आसानी से चलाया जा सकता है. इसी बीच इस गाड़ी की एक फोटो लोगों के आसपास घूम रही है. जिसमें यह अफवाह फैलाई जा रही है कि यह आने वाली नई बोलोरो है. जबकि यह खबर बिल्कुल झूठ है.  जिस गाड़ी की फोटो वायरल हो रही है वह महिंद्रा की बोलेरो नहीं बल्कि एक चीनी कंपनी की BAIC BJ 40 PLUS है. यह गाड़ी चाइनीज मार्केट के अलावा पाकिस्तान में बेची जाती है. जिसको काफी पसंद भी किया जाता है.

BAIC BJ 40 PLUS Featured

इस चाइनीज एसयूवी में कई फीचर्स मिलतें है जिनमे से बड़ा टच स्क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स, रियर पैसेंजर के लिए AC वेंट्स, प्रीमियम इंटीरियर,क्रूज कंट्रोल ,स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल के अलावा कई फ़ीचर्स दिए गए हैं.

ALSO READ: Thalapathy Vijay Car Collection: सुपरस्टार विजय के पास हैं इन मंहगी कारों का कलेक्शन, जानिए लिस्ट

BAIC BJ 40 PLUS इंजन

इस ऑफ़रोडिंग एसयूवी में 2.3 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है जो 250PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के अलावा इस एसयूवी में 2 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है.

ALSO READ:

कीमत Citroen Besalt VS Tata Curvv: किसको लेना ज्यादा फायदे का सौदा, कौन है ज्यादा बेहतर, आइये जाने

BAIC BJ 40 PLUS की कीमत पाकिस्तान में 1,12,25000 PKR है जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 33.76 लाख रुपयों के आसपास है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!