Citroen Besalt VS Tata Curvv: किसको लेना ज्यादा फायदे का सौदा, कौन है ज्यादा बेहतर, आइये जाने
भारत में अभी तक प्रीमियम ब्रांड की कूपे एसयूवी आया करती थी. लेकिन अब टाटा और सिट्रोएन ने अपनी कूपे एसयूवी को लांच कर दिया है. आइये जानतें हैं कि Tata Curvv और Citroen Besalt में कौन है ज्यादा बेहतर.
Citroen Besalt VS Tata Curvv: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपने कर्व को 2 सितंबर को लांच कर दिया है. जबकि वहीं सिट्रोएन ने अपनी बेसाल्ट कूपे एसयूवी को 9 अगस्त को लांच किया था. इन दोनो कूपे एसयूवी की लगभग सभी डिटेल सामने आ गई है. आज हम इन दोनों को कंपेयर करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे, कि इन दोनों गाड़ियों मे कौन है ज्यादा बेहतर, और किसमें मिलता है ज्यादा दमदार इंजन.
ALSO READ: Tata Curvv launched: 9.99 लाख रुपये की कीमत में हुई टाटा की यह कूपे एसयूवी लांच
कीमत
Citroen Besalt Starting Price: सिट्रोएन की कूपे एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. अगर आप इस वैरिएंट को दिल्ली में खरीदना चाहतें हैं. तो यह लगभग 9.04 लाख रुपये ऑन-रोड की कीमत में मिल सकता है.
Tata Curvv Starting Price: अब 2 सितम्बर को लांच हुई टाटा कर्व के शुरुआती कीमत के बारे में जान लेतें हैं. कर्व के बेस मॉडल या शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह मॉडल दिल्ली में ऑन-रोड 11.34 लाख रुपये के आसपास में मिल सकता है.
ALSO READ: MG Gloster Discount In August 2024: Fortuner से भी बड़ी इस एसयूवी में मिल रहा 6 लाख रुपये तक कि छूट
Engine Options
Citroen Besalt Engine Options: सिट्रोएन बेसाल्ट में पहला इंजन 1199CC का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 80bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कूपे एसयूवी में एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 1199CC का 3 सिलेंडर इंजन है. इस इंजन के साथ यह एसयूवी 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करती है.
Tata Curvv Engine Options: टाटा कर्व में आपको पेट्रोल के साथ साथ डीजल इंजन का भी विकल्प दिया गया है. पेट्रोल इंजन की बात करें तो कर्व में 1199CC का 4 सिलेंडर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन Nexon मे भी देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें दूसरा पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 1199CC का 4 सिलेंडर टर्बो इंजन है.
इस इंजन के साथ यह एसयूवी 123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.
ALSO READ: Mahindra Thar EV: इस इलेक्ट्रिक थार में मिलेगा भौकाली लुक, कर पाएंगे हर तरह की ऑफ़रोडिंग, जानें डिटेल
Curvv Diesel Engine – कर्व में 1497CC का डीजल इंजन भी मिलता है जो 116bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
चीखती आवाजें की राय: यह दोनों गाड़ी अपनी अपनी जगह में एक बेहतर गाड़ी है. अगर किसी को एसयूवी में ज्यादा पावर की जरूरत नहीं है. और उसका बजट भी थोड़ा कम है. तो उसके लिए बेसाल्ट काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. और वहीं अगर आपको गाड़ी में ज्यादा पावर चाहिए. और आपके पास बजट की भी कोई दिक्कत नहीं है तो टाटा कर्व एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
ALSO READ: Tata Nexon CNG: Maruti Brezza से लेकर XUV 3XO को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह एसयूवी