Mahindra Thar EV: इस इलेक्ट्रिक थार में मिलेगा भौकाली लुक, कर पाएंगे हर तरह की ऑफ़रोडिंग, जानें डिटेल
देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच करने की तैयारी कर रहा है. उन्ही ईवी गाड़ियों में एक महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक ( mahindra Thar EV) है. आइये इस एसयूवी के बारे में जानतें हैं.
Mahindra Thar EV: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच करने की तैयारी कर रहा है. जिनमे से e7,e8 के अलावा और भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां है. उन्ही ईवी गाड़ियों में एक महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक (mahindra Thar EV) है. जिसको कंपनी 2026 तक लांच कर सकती है. भारत मे पहले से,
महिंद्रा थार और महिंद्रा थार रॉक्स को लांच किया जा चुका है. थार रॉक्स की डिलीवरी भी अक्टूबर से शुरू की जा सकती है. भारतीय कार बाजार में थार को काफी सक्सेस मिलने के बाद महिंद्रा इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है आइये इस थार ईवी के बारे में डिटेल से जानते हैं.
ALSO READ: MG Gloster Discount In August 2024: Fortuner से भी बड़ी इस एसयूवी में मिल रहा 6 लाख रुपये तक कि छूट
Mahindra Thar E Dimension
महिंद्रा थार ई के डायमेंशन की बात करें तो यह थार 5 डोर के साथ आएगी जिसकी लंबाई तो महिंद्रा रॉक्स के बराबर होने की उम्मीद है लेकिन ऊंचाई और ग्राउंड क्लीयरेंस थार रॉक्स से ज्यादा होगी. थार ईवी को इस तरफ डिजाइन किया जाएगा कि ये एसयूवी कठिन से कठिन ऑफ़रोडिंग करने में सक्षम होगी.
ALSO READ: Tata Nexon CNG: Maruti Brezza से लेकर XUV 3XO को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह एसयूवी
Thar e Launch Date
खबरों की माने तो महिंद्रा अपने थार के इलेक्ट्रिक अवतार को 15 अगस्त 2026 तक लांच कर सकता है. यह एक ऑफ़रोडिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.
Mahindra Thar E Price
महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक थार की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इस एसयूवी के लांच के पहले यानी 2025 तक महिंद्रा की और भी कुछ इलेक्ट्रिक एसयूवी को लांच किया जा सकता है.
One Comment