Toyota Car Sales in August 2024: अगस्त के महीने में टोयोटा को भारत मे मिली 35 फीसदी की बढ़त,जानें डिटेल
भारतीय कार बाजार की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी की गाड़ियों की सेल इस महीने अच्छी खासी देखने को मिली है. अगस्त के महीने में टोयोटा की सेल में 35% की बढ़त देखने को मिली है.
Toyota Car Sales in August 2024: भारतीय कार बाजार की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारत देश मे कई प्रीमियम MPV और एसयूवी को बेचता है. भारत मे टोयोटा को काफी कम मेंटेनेंस बाली गाड़ियों को बनाने के लिए जाना जाता है. टोयोटा की भारतीय बाजार में इनोवा और फार्च्यूनर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
आज इनोवा (Toyota Innova) को भारतीय लोग ज्यादातर दूर का सफर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करतें है. और वही फार्च्यूनर ( Toyota Fortuner) भारतीय ग्राहक के लिए स्टेटस सिंबल मानी जाती है. अगस्त 2024 के महीने में टोयोटा के गाड़ियों की सेल में 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. आइये जानतें हैं की अगस्त के महीने में टोयोटा ने कितनी गाड़ियों को बेचा है.
ALSO READ: Tata Safari Storme: भारत मे टाटा की इस गाड़ी ने बढ़ाया बड़ी एसयूवी का क्रेज, जानें कब हुई थी लॉन्च
अगस्त 2024 में Toyota की कुल बिक्री
देश की पापुलर कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने (Toyota Car Sales in August 2024) अगस्त मे 30,879 गाड़ियों को बेचा है. अगर वहीं पिछले साल अगस्त 2023 की बात करें तो टोयोटा ने कुल 22,910 गाड़ियों की बिक्री की थी. लेकिन अगर इस महीने की बिक्री को देखा जाए तो Toyota Kirloskar Motor ने 35 फीसदी की अधिक बिक्री की है.
ALSO READ: Hyundai Creta EV: भारत की लोकप्रिय एसयूवी का आने बाला है इलेक्ट्रिक अवतार, जानिए लांच डेट
टोयोटा के लिए 2024 का साल काफी बेहतर रहा
अगर जनवरी 2024 से लेकर अगस्त 2024 की बात की जाए तो यह 8 महीना इस कंपनी के लिए काफी बेहतर रहा. इन आठ महीनों में टोयोटा ने कुल 2,12,785 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है. वहीं पिछले साल के 8 महीनों की बात करें तो इस कंपनी की बिक्री 1.50 लाख यूनिट से भी कम थी.
ALSO READ: Jeep Wrangler: हर मामले में कई गाड़ियों को टक्कर देती है यह एसयूवी, जानें खास बातें और कीमत
One Comment