Ampere Magnus Neo हुआ लांच, Affordable Price और 100 Km रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स
घरेलू बाजार में Ampere की तरफ से Magnus Neo को लांच कर दिया गया है. तगडे स्कूटर में क्या रेंज ऑफर हो रही और क्या फ़ीचर्स दिए जा रहें हैं, आइये डिटेल से Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानतें हैं.

Ampere Magnus Neo: घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब धीरे-धीरे डिमांड बढ़ रही है और यही वजह है कि कई सारे दोपहिया निर्माता कंपनीं अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक को भारत मे लांच करने की तैयारी में जुटे है. ऐसे में Ampere ने भी अपना एक स्कूटर Magnus Neo को लांच कर दिया है.
यह स्कूटर सिटी में चलाने के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इस स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर तक कि तगड़ी रेंज ऑफर की जा रही है और जरूरत के सभी फ़ीचर्स भी दिए गए हैं. आइये डिटेल से Ampere Magnus Neo के बारे में जान लेतें हैं.
Ampere ने लांच किया नया स्कूटर Magnus Neo
Ampere ने घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड को देखते हुए अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Magnus Neo को लांच कर दिया है. आइये इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानतें हैं.
ALSO READ: Populer Bajaj Pulsar RS 200 हुई लांच, नए Features के साथ मिल रही Refresh Design
Ampere Magnus Neo Features
इस स्कूटर में क्या-क्या दिया गया है अगर उसकी बात करें तो ड्यूल टोन इंटीरियर, लाइव ट्रैकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म के अलावा फाइंड माई स्कूटर जैसे जरूरत के लगभग सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
ALSO READ: Bajaj Pulsar 125 Disc Finance Plan: 2400 की मासिक क़िस्त में घर लाएं बजाज की Affordable बाइक पल्सर
Ampere Magnus Neo बैटरी और रेंज
Ampere के द्वारा लांच किए गए Magnus Neo में 2.3 kWh क्षमता की LFP बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है. इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ALSO READ: Best-selling नई Honda SP 125 हुई लांच, मिल रही नई डिजाइन और नए फीचर्स
Ampere Magnus Neo कीमत
Ampere Magnus Neo Price की बात करें तो कंपनीं ने इस स्कूटर को 79,999 रुपये में लांच किया है जो कि एक्स-शोरूम कीमत है. इस स्कूटर में कंपनीं द्वारा 5 साल या 75 हजार किलोमीटर तक कि वारंटी दी जा रही है.
One Comment