Madhya PradeshRewa news

Rewa Maha Kumbh Mela Special: रीवा से कुंभ मेले के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन को नहीं मिल रहे यात्री, जानिए क्या है वजह

Rewa Maha Kumbh Mela Special: रीवा से कुंभ 2025 के लिए शुरू की गई कुंभ स्पेशल ट्रेन कोई यात्री ही नहीं मिल रहे हैं रोजाना यह ट्रेन 6 से 7 यात्रियों को लेकर ही रीवा से रवाना हो रही है.

Rewa Maha Kumbh Mela Special: रेलवे के द्वारा रीवा से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (Rewa Maha Kumbh Mela Special) चलने का फैसला लिया गया है लेकिन इस ट्रेन को यात्री ही नहीं मिल रहे हैं.

हालत यह है कि इस प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन से मात्र 6 से 7 की संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं यह ट्रेन रीवा से मानिकपुर रेलवे स्टेशन तक पूरी तरह से खाली ही जाती है, इस कुंभ स्पेशल ट्रेन की जगह अब यात्री रीवा से दिल्ली की ओर चलने वाली आनंद विहार ट्रेन में सफर करना पसंद कर रहे हैं.

ALSO READ: Rewa News: रीवा के मनगवां विधायक ने पोत-दी त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो, भोपाल तक मचा बवाल

रेलवे ने कुंभ मेले के मद्देनजर रीवा से मानिकपुर स्टेशन तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है लेकिन मानिकपुर से प्रयागराज की दूरी 93 किमी है, ऐसे में लोगों को यह स्पेशल ट्रेन रास नहीं आ रही है. रोजाना 6 और 7 यात्रियों को लेकर यह ट्रेन रीवा से रवाना हो रही है, वहीं दूसरी और ज्यादातर कुंभ यात्री आनंद विहार ट्रेन का इस्तेमाल प्रयागराज की यात्रा के लिए कर रहे है.

ट्रेन में मंगलवार को 325 यात्रियों ने जरनल में और 97 यात्रियों ने रिजर्वेशन करवाकर कुंभ की यात्रा की है,  प्रतिदिन चार से पांच सौ के लगभग आनंद विहार ट्रेन में प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं, जिसमें रीवा व सतना के यात्री शामिल है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में भयंकर कोहरे की मार, प्रभावित हुई रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेनें

यात्रियों को रास नहीं आ रहा मानिकपुर तक का सफर

रीवा से प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए जो स्पेशल ट्रेन चलाई गई है वह रीवा से मानिकपुर रेलवे स्टेशन रखी जाती है लेकिन मानिकपुर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज की दूरी 93 किलोमीटर है जिसके कारण यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन की यात्रा करना राष्ट्र नहीं आ रहा है, लिहाजा अब लोग सीधे प्रयागराज तक जाने के लिए आनंद विहार ट्रेन या फिर बस एवं निजी वाहन का सहारा ले रहे.

ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में भयंकर कोहरे की मार, प्रभावित हुई रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह ट्रेनें

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!