Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति में फर्जीवाडा
रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को पुलिस के हवाले किया गया है

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) में एक बार फिर से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है यह पूरा मामला सुरक्षा गार्ड की नौकरी में किए गए फर्जीवाड़ा से जुड़ा हुआ है, जिस पर एक युवक को पुलिस के हवाले भी किया गया है जानकारी के अनुसार कुछ दलाल युवकों ने पैसे ले-देकर नौकरी पर रखने का वादा किया और फिर फर्जी नियुक्ति दिलाकर ड्यूटी भी ज्वाइन करवा दी.
फर्जी नियुक्ति का खुलासा तब हुआ जब सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करने के बाद उन युवकों ने वर्दी की डिमांड की, बाद में अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह सब कुछ गोलमोल है, इस पूरे मामले में सामने आया कि अमहिया के पिंटू सेन नामक एक व्यक्ति ने दो-दो सौ रुपये हर माह का कमीशन लेकर ₹15000 प्रति महीने की दर से अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने का वादा किया था.
ALSO READ: Mauganj News: डीजे वाले बाबू ने बजाया गाना तो पहुंच गई पुलिस, एक को किया गिरफ्तार
मॉडल साइंस कॉलेज के छात्रों को नौकरी दिलाने का वादा
इस पूरे मामले में रीवा के मॉडल साइंस कॉलेज के छात्रों को संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने का वादा करते हुए उस व्यक्ति के द्वारा अस्पताल लेकर आया गया और फिर वार्डों में ड्यूटी भी लगा दी गई, इन युवकों ने पूरी रात ड्यूटी की और फिर सुबह इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बाद में खूब बवाल भी मचा और फिर सुबह पिंटू सेन नाम के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह किसी भैयालाल नाम के एक व्यक्ति के कहने पर यह काम कर रहा था फिलहाल इस मामले में संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया, मामले में संबंधित व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसी को निर्देशित किया गया है.
One Comment