Mauganj News: मऊगंज जिले में हैरान करने वाला मामला, शादी टूटने से नाराज युवती ने तोड़ा जिंदगी से नाता
मऊगंज जिले में शादी टूटने से नाराज एक युवती ने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक खौफनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी टूटने से एक युवती इस कदर नाराज हुई कि उसने अपनी जिंदगी से नाता भी तोड़ लिया, यह पूरा मामला मऊगंज जिले से सामने आया है जहां शादी टूटने के गम में आकर एक युवती ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगैहा गांव निवासी युवती अंशु विश्वकर्मा पिता राम उजागर विश्वकर्मा जिसका विवाह उत्तर प्रदेश के ड्रामांडगंज निवासी एक रिश्तेदार के घर में ही तय हुआ था, सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और इस रिश्ते से अंशु विश्वकर्मा सहित युवक दोनों काफी खुश थे, विवाह के पहले आयोजित होने वाली सगाई की रस्म भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन इन दोनों की खुशियों को परिवार के लोगों की नजर लग गई.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 95 सीसी कफ सिरप के साथ 4 किलो गांजा जप्त
परिवार के लोगों को शादी से थी आपत्ति
दरअसल युवती अंशु विश्वकर्मा का विवाह जहां तय हुआ था वह रिश्तेदार होने की वजह से युवती अंशु के चाचा लोगों ने शादी करने से मना कर दिया और काफी दबाव में आने के बाद अंशु की शादी टूट गई, जिसके कारण अंशु कई दिनों से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी और अंत में आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ALSO READ: Mp News: मध्यप्रदेश से इन बड़े शहरों के लिए चलेगी 200 से ज्यादा बसें, ISBT ने पूरी कर ली तैयारी
अस्पताल में ली आखिरी सांस
युवती अंशु विश्वकर्मा ने घर में रखी सल्फास की गोली खाकर जीवन को त्याग दिया, जिस समय अंशु ने यह आत्मघाती कदम उठाया उस समय परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी उसने सल्फास की गोली खा लिया, हालत बिगड़ने के बाद उसे तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर आया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अचानक पहुंचे शासकीय विद्यालय, बच्चों से पूछा पहाड़ा
2 Comments