Mauganj News: खनन माफिया ने सरपंच पति को ताल ठोंककर कहा पीस पीस काटूँगा, वीडियो वायरल
Mauganj Viral Video: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के गोपला गांव मे खनन माफिया ने सरपंच पति को दिया जान से मारने की धमकी, कहा पीस पीस काटूँगा,वीडियो वायरल,

Mauganj News: मऊगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें खनन माफिया सरपंच पति को पीसी पीसी काटने, और निर्वंश करने की धमकी देते हुए कैमरे में कैद हुआ है, दरअसल यह पूरा मामला अधिकारियों के सामने घटित हुआ है, मामला अवैध पटिया पत्थर की खदान की शिकायत करने से जुड़ा हुआ है.
यह वायरल वीडियो 26 फरवरी का बताया जा रहा है, जहाँ गोपला गांव में अवैध रूप से पटिया पत्थर की खदान संचालित हो रही थी, जिसकी शिकायत सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल के द्वारा तहसीलदार, एसडीएम, खनिज अधिकारी के यहां की गई थी.
शिकायत करने के बाद खनन माफिया सुशील कुमार पटेल द्वारा सरपंच पति विजेंद्र कुमार पटेल को जान से मारने की धमकी देते हुए पीस पीस काटने की बात कर रहा है, पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक जिस समय आरोपी यह धमकी दे रहा था उस समय खनिज अधिकारी भी मौजूद थे.
शिकायत के बाद अधिकारियों ने की थी कार्यवाही
गोपला गांव में चल रहे अवैध उत्खनन की शिकायत सरपंच पति के द्वारा की गई जिसके बाद आरआई, पटवारी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जहां भारी मात्रा में पाटिया पत्थर पाई गई थी, अधिकारियों ने चार ट्रक पटिया जप्त करते हुए पटिया की सुपुर्दगी ग्राम पंचायत सरपंच फूलबती पटेल को दी गई थी. इसी दौरान अधिकारियों के सामने खनन माफिया सुशील पटेल ने सरपंच सरपंच पति और पंच को पीस-पीस काटने की धमकी दिया जिसका लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
जप्त की गई पटिया उठा ले गया आरोपी
अधिकारियों द्वारा मोके से जप्त की गई चार ट्रक पटिया पत्थर ग्राम पंचायत गोपाल के सरपंच फूलवती पटेल को सुपुर्द किया था पर खनन माफिया सुशील पटेल ने हाईवा ट्रक क्रमांक UP-63-BT-3476 एवं ट्रक क्रमांक MP-53-GA-2515 लेकर सरपंच के घर पहुंचा और सारी पत्थर पटिया ट्रक में लोड कर उठा ले गया.
सरपंच ने लिखाई रिपोर्ट
ग्राम पंचायत गोपाल की सरपंच फूलवती पटेल ने अपने पति सहित गांव के पंच एवं ग्रामीणों के साथ पुलिस थाना हनुमना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
ALSO READ: Mauganj News: सरपंच पुत्र पर आदिवासी परिवार का घर जलाने का आरोप, पीड़ित पहुंचा आईजी कार्यालय