Maruti Ertiga को खरीदने वाले भी खरीद रहें हैं Toyota Rumion, जानिये इस गाड़ी में क्या है खास
अगर आप एक वजट फ्रेंडली एमपीवी लेना चाहतें हैं तो घरेलू बाजार में 2 विकल्प ऐसे हैं जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हम बात करे रहें हैं Maruti Ertiga और Toyota Rumion की जिन्हें लोग खूब खरीद रहें हैं. आइये जानतें हैं कि टोयोटा की इस एमपीवी में क्या कुछ मिलता है.

Toyota Rumion Price And Features: अगर घरेलू बाजार मे वजट में आने बाली एमपीवी की बात करें तो घरेलू बाजार में Maruti Ertiga, Toyota Rumion और Renault Triber उपलब्ध है. लेकिन लोग टोयोटा एर्टिगा और टोयोटा रूमियन को ज्यादा पसंद करतें हैं. आइये Toyota की Rumion की कीमत और इंजन के बारे में जान लेतें हैं.

Toyota Rumiom Price In India
टोयोटा की वजत फ्रेंडली एमपीवी रुमियन की कीमत 10.54 लाख एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होकर 13.83 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
ALSO READ: Mahindra Scorpio N Black Edition: बिना कानों कान खबर के शोरूम पहुंची स्कार्पियो एन का ब्लैक एडिशन
Toyota Rumion Engine And Transmission
टोयोटा रुमियोन में 1462 सीसी का इंजन मिलता है जिसमे 101.64 bhp की पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस एमपीवी में मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा ये एमपीवी पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है.
ALSO READ: घर लाना है Affordable एसयूवी Mahindra Bolero Neo N10, तो जान लीजिए डाउन-पेमेंट और ईएमआई
Toyota Rumiom Features
टोयोटा की इस एमपीवी में स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर आर्मरेस्ट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा जरूरत के सभी फ़ीचर्स मिल जाते हैं.
ALSO READ: Tesla का इंतजार हुआ खत्म, जल्द होगी भारत मे लांच, कीमत भी होगी कम
One Comment