Mauganj Cyber Fraud Case: साइबर ठगी का शिकार हुई रेशमा पांडे की सहेली ने किया था गद्दारी, ऐसे हुआ खुलासा
मऊगंज जिले में साइबर ठगी का शिकार हुई रेशमा पांडे के मामले में नया मोड़ सामने आया है, मृतक रेशमा पांडे की सहेली ने ही उसके साथ गद्दारी की थी

Mauganj Cyber Fraud Case: मऊगंज जिले में साइबर ठगों के जाल में फंसकर कीटनाशक जहर खाकर आत्महत्या करने वाली रेशम पांडे के मामले में एक नया मोड़ निकलकर सामने आ गया है, जिसने एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया है पुलिस ने इस मामले में अब मृतक रेशमा पांडे के पड़ोस में रहने वाली एक युवती को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी निकलकर सामने आई है.
ALSO READ: Virendra Gupta Rewa: रीवा भाजपा जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र गुप्ता, भारी खींच तान के बीच जारी हुई सूची
पुलिस ने युवती पर आरोप लगाया है कि उसे साइबर ठगी के मामले में पूरी जानकारी थी लेकिन उसने साक्ष्य को छुपाया और ठग सहित रेशमा पांडे दोनों को गुमराह किया, लिहाजा ठगों ने रेशमा पांडे को इतना अधिक प्रताड़ित किया कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा पुलिस ने अब इस पूरे मामले में रेशमा पांडे के पड़ोस में रहने वाली आंचल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को रेशमा पांडे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली मामले की जांच पड़ताल की गई तो यह पूरा मामला साइबर ठगी से जुड़ा हुआ था बाद में पुलिस के द्वारा राजस्थान के अलवर जिले से तीन साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले सच सामने आए, इसी बीच रेशमा पांडे के बगल में रहने वाली युवती आंचल तिवारी का नाम भी सामने आ गया.
रेशमा पांडेय और पड़ोस में रहने वाली युवती आंचल तिवारी दोनों आपस मे घनिष्ठ सहेलियां थी, 5 जनवरी के दिन मृतक महिला ने ठगो को 5500 रुपये भेजने के लिए आंचल तिवारी के पास 11 हजार रुपए में अपना 40 हजार रुपये का मंगलसूत्र गिरवी रखते हुए ठगों को ₹5500 भेजने की बात कही.
लेकिन पड़ोस की आंचल तिवारी के द्वारा साइबर ठगों को ₹5500 भेजने की जगह उसका फर्जी डिजिटल स्क्रीनशॉट बनाया और उसे रेशमा पांडे को भेज दिया, रेशमा ने यही स्क्रीनशॉट ठगों के पास भेजा और बोला कि आपके खाते में ₹5500 भेज दिया गया है. लेकिन ठगों के पास यह पैसा नहीं पहुंचा इसके बाद ठगों ने इस स्क्रीनशॉट को फर्जी बात कर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने सहित उसे गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए खूब प्रताड़ित किया.
साइबर ठगों द्वारा प्रताड़ना के बाद अंत में रेशमा पांडे काफी परेशान हो चुकी थी और उसने मौत को गले लगा लिया, इस मामले में मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने पूरे घटनाक्रम को चुनौती मानकर तत्परता के साथ इसकी जांच करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद एक टीम गठित की गई और पुलिस ने राजस्थान से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया था, 15 जनवरी को पुलिस के द्वारा पड़ोस में रहने वाली आंचल तिवारी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है
वही इस पूरे मामले के बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है जिसमें मृतक महिला रेशमा पांडे ठगों को समझा रही है कि अब उसके पास पैसे नहीं है वह सारे पैसे दे चुकी है, कहां जा रहा है कि इसी बातचीत के बाद रेशमा पांडे ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
One Comment