Rewa News: रीवा की तरह मऊगंज में भी करोड़ों की लागत से विकसित होगा रानी तालाब
मऊगंज जिले वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी रीवा की तर्ज पर यहां भी विकसित होगा रानी तालाब
रीवा की तरह मऊगंज में भी रानी तालाब का कायाकल्प होने जा रहा है करोड़ों रुपए की लागत से रानी तालाब को विकसित किया जाएगा. गौरतलाब है कि रीवा शहर का रानी तालाब बेहद ही प्रसिद्ध है. लोग समय निकालकर दूर-दूर से रानी तालाब घूमने आते हैं.
रीवा में यूं तो घूमने वाली कई जगह है जिनमें से रानी तालाब मुख्य है. इसी तरह से अब मऊगंज भी मध्य प्रदेश का नया जिला बना है जहां के लोगों के लिए रानी तालाब को करोड़ों रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. रानी तालाब के समीप ही प्रसिद्ध हनुमान मंदिर भी मौजूद है जहां रोजाना भारी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं.
e-Shram Card : घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनाएं ई-श्रम कार्ड, क्यों है जरुरी ?
मऊगंज वार्ड क्रमांक 3 और 4 की सीमा में स्थित रानी तालाब में साफ सफाई के साथ ही इसमें घूमने लायक प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने भ्रमण करते हुए जायज लिया है. जिला बनने के बाद मऊगंज धीरे-धीरे अब विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है. नगर में सड़कों के साथ-साथ अब कई विकास कार्यों का शुभारंभ हो चुका है.
One Comment