Mauganj News: पहचान उजागर होने के बाद भी मौज काट रहे गौतस्कर..! मऊगंज जिले में पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
मऊगंज जिले में पुलिस की कार्यशैली पर उठे कई बड़े सवाल, गौतस्करी का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अब तक नहीं हुई कार्यवाही, मौज काट रहे गौतस्कर

Mauganj News: मऊगंज जिला गौतस्करों के लिए अब अनुकूल जिला बनता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि लगातार गौतस्करी के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं, कुछ मामले ऐसे हैं जहां गौतस्करों की पहचान उजागर होने के बाद भी पुलिस ने अब तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद मऊगंज जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
गौ-तस्करी का यह पूरा मामला मऊगंज जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर खेतौही से 24-25 मार्च की दरमियानी रात सामने आया था, जहां सुनसान जगह पर पिकअप क्रमांक MP-17-G-4024 में बेरहमी के साथ मुंह और पैर बांधकर मवेशियों को ठूस-ठूस कर पिकअप में लोड किया जा रहा था.
ALSO READ: Rewa News: रीवा में छात्राओं को मर्सिडीज़ का सपना दिखाने वाली स्मार्ट वैल्यू कंपनी पर दर्ज हुआ मामला
इस बात की जानकारी होने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पूरी घटना को कमरे में कैद किया, जिसके बाद थोड़ी देर में ही तस्कर वहां से मवेशियों से भरा पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए, लेकिन कैमरे में कैद कुछ लोगों की पहचान उजागर हुई है, जिसमें से एक व्यक्ति मऊगंज वार्ड क्रमांक 10 का निवासी बताया जा रहा है जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी. लेकिन उसके बाद भी कमरे में कैद सभी लोग मौज काट रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की 6 ग्राम पंचायतों को जोड़कर बनाई जाएगी नगर पालिका, मांगा गया प्रस्ताव
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
मऊगंज जिले में नशा कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप पुलिस पर लगते रहें है, लेकिन अब पुलिस पर गौतस्करों को संरक्षण देने का आरोप भी लग रहा है, दरअसल लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर खेतौही से सामने आए गौतस्करी के वीडियो में वाहन क्रमांक और आरोपियों की तस्वीर उजागर होने के बावजूद भी पुलिस के द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, इसके बाद अब मऊगंज जिले में पुलिस की कार्यशैली पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में डॉक्टर के घर को चोरों ने बनाया निशाना, टीवी पैसा सहित जेवरात ले गए चोर
One Comment